बुधवार, 22 सितंबर 2021

Haridwar News: युवा भारत साधु समाज ने आनंद गिरि को अंतरराष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद से हटाया, महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजल‍ि

देवेश सागर, हरिद्वार धर्मनगरी हरिद्वार स्थित गरीब दासी आश्रम में बुधवार को के संतों ने दिवंगत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रद्धांज‍लि दी। इसके बाद गरीब दासी आश्रम में युवा भारत साधु समाज समिति के पदाधिकारियों ने आपात बैठक की। इसमें स्वामी आनंद गिरि को समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया। युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों के अनुसार, अब आनंद गिरि का समिति से कोई संबंध नहीं है। दरअसल अख‍िल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि ने 20 स‍ितंबर को प्रयागराज स्थित बाघंबरी पीठ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या से पहले सूइसाइड नोट भी लिखा है। इसकी फॉरेंसिक जांच चल रही है। सूइसाइड नोट में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और आद्या तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। इसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवा भारत साधु समाज हरिद्वार के अध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज ने बताया क‍ि आनंद गिरि का सूइसाइड नोट में नाम आने और उसकी हरिद्वार से गिरफ्तारी के बाद युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों ने एक मत होकर उनको अंतरराष्ट्रीय पद से बर्खास्त कर दिया है। महंत रविदास शास्त्री का कहना है कि स्वामी महंत नरेंद्र गिरि का आकस्मिक चले जाना संत समाज के लिए बड़े दुख और खेद का विषय है। महंत नरेंद्र गिरि सनातन परंपराओं का विश्व स्तरीय चेहरा थे। पूरा संत समाज उनके आकस्मिक निधन से आहत है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kz7B9s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें