प्रदेश के हरिद्वार जिले के रुड़की और उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा तथा गदरपुर आदि शहरों में किसान संगठनों ने बाजार तथा अन्य प्रतिष्ठान बंद कराने का प्रयास किया लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान खुले रखे।
देहरादून में भी भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा और सामान्य दिनों की तरह लोगों को अपना कामकाज करने में कोई दिक्कत नहीं आई।
हालांकि, इस दौरान किसान संगठनों ने कई जगह धरना दिया और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।
पुलिस ने बताया कि भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और प्रदेश में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3idjekz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें