![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86568353/photo-86568353.jpg)
विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट’ में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी विकास और आवास विभाग द्वारा विशेष रूप से राज्य के पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार-लिफ्ट स्थान स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर में कुमाऊं क्षेत्र के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
धामी ने कहा कि खेल विभाग की ओर से पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। इसके अलावा, उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने का रास्ता तलाशने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तहत एक समर्पित ईकोटूरिज्म विंग का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ईकोटूरिज्म विंग का उद्देश्य दीर्घकालिक विचारों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सहभागिता व सामाजिक नेतृत्व की भागीदारी के साथ ईकोटूरिज्म का विकास सुनिश्चित करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है और हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और उनके मार्गदर्शन में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं से प्रदेश को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यटन से जुड़े लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा और ऐसे लोगों को सरकार ने 200 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iwu9X1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें