गुरुवार, 23 सितंबर 2021

पाकिस्तानी सेना प्रमुख को 'प्रा' बुलाने पर हरीश रावत पर बरसे अनिल बलूनी, 'यह कैसी तुष्टिकरण की राजनीति'

देहरादून कांग्रेस नेता हरीश रावत के पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को 'प्रा' (बड़ा भाई) कहकर बुलाने पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने निशाना साधा है। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसे व्यक्ति को भाई कहा जा रहा है जिसके हाथ भारतीयों और उत्तराखंड के वीर जवानों के खून से रंगे हैं। बलूनी ने रावत पर हमला करते हुए कहा, ‘आप देवभूमि के रहनेवाले हैं। यहां के प्रत्येक घर से कोई न कोई सेना में है। इस तरह का बयान देकर आप तुष्टीकरण की किस तरह की राजनीति कर रहे हैं, किस तरह के वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।’ बीजेपी सांसद ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की प्रशंसा करने को लेकर भी रावत आलोचना की। बलूनी ने कहा, ‘आप सिद्धू के बयानों को उचित ठहरा रहे हैं जबकि आपकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बता रहे हैं।’ दरअसल हरीश रावत ने हाल में एक ट्वीट में बाजवा को 'प्रा' कहते हुए इस्लामाबाद में इमरान खान के शपथग्रहण समारोह के दौरान सिद्धू के उन्हें गले लगाने को उचित ठहराया था और कहा था कि एक पंजाबी का दूसरे पंजाबी 'प्रा' को गले लगाना कैसे देशद्रोह हो सकता है। रावत ने कहा, ‘विभाजन के बाद पंजाब का जो हिस्सा पाकिस्तान में रह गया, उसे भी पंजाब ही कहा जाता है और वहां रहने वालों को पंजाबी ही कहा जाता है। सिद्धू यदि दूसरे पंजाबी व्यक्ति से, जो पाकिस्तान का जनरल है, उससे गले मिले तो...श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के विषय में मिले।’ उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी को राजनीति नजर आती है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें तो तब भी राजनीति नजर नहीं आई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर चले गए थे और वहां उनसे गले मिले थे और वहां बिरयानी का लुत्फ उठाया था। उन्होंने बलूनी से कहा, ‘‘सेना में मेरे परिवार, रिश्तेदारी-नातेदारी के लोग सिपाही से लेकर ब्रिगेडियर रैंक तक विभिन्न पदों पर हैं, इसलिए अपने लेक्चर को वह (बलूनी) सुरक्षित रखें।’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zB2B8g

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें