शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

केदारनाथ पहुंची PMO की टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं दौरा

करन खुराना, रुद्रप्रयाग गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव महेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे और केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री कार्यालय से टीम आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है की अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए आ सकते है। अभी कपाट बंद होने में एक माह का समय बाकी है। एक महीने बाद बंद होंगे कपाट, दर्शन करने आ सकते हैं पीएम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से माननीय प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव महेश घिल्डियाल पहुंचे थे। इन दोनों के द्वारा निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। अभी तक प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की कोई आधिकारिक घोषणा तो नही हुई है लेकिन चूंकि अभी एक महीने का समय शेष है। इसलिए हो सकता है की प्रधानमंत्री केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। गर्भ गृह में जाने पर लोगों ने किया विरोधप्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव महेश घिल्डियाल के गर्भ गृह में प्रवेश करने पर वहां मौजूद तीर्थ यात्रियों ने विरोध कर दिया। यात्रियों ने कहा की आम जनता तो बारिश में घूम रही है और बड़े अधिकारी गर्भ गृह में पूजन करवा रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3o17FAT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें