मंगलवार, 21 सितंबर 2021

1 अक्टूबर से शुरू हो सकती है बाबा केदारनाथ धाम दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा!

रजनीश कुमार, रुद्रप्रयाग बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए आगामी एक अक्टूबर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो सकती है। जिसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड उत्तराखंड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में हेलिकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों के लिए 200 ई-पास प्रतिदिन जारी किए जाएंगे। वहीं, इस संबंध में डीजीसीए की ओर से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण भी किया जाएगा। जिसको देखते हुए नागरिक उड्डयन विभाग ने भी 9 हेलीकॉप्टर एविएशन कंपनियों को हेलिकॉप्टर सेवा देने की अनुमति दे दी है। अब बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैदल चलने में असमर्थ यात्रियों को एक अक्टूबर से सेवा की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की दशा में बाबा केदारनाथ दर्शन के लिए हेली सेवा का संचालन संभव नहीं होगा। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने जानकारी दी कि बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन शुरू करने का प्रस्ताव उन्हें मिला है। जिसमें हेलिकॉप्टर सेवा से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को 200 ई-पास प्रतिदिन जारी किए जाएंगे। पूर्व में चारधाम यात्रा पर रोक लगने के कारण 1100 यात्रियों की हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग रद्द कर दी गई थी। उत्तराखंड सिविल एविएशन प्राधिकरण ने बुकिंग करने वाले यात्रियों को पैसा लौटाया था, लेकिन अब यात्रा प्रारंभ होने की दशा में हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग को शीघ्र खोला जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3AubWAh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें