मंगलवार, 28 सितंबर 2021

एक अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देहरादून, 28 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को पेशावर विद्रोह के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण करने उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव पीठसैंण जाएंगे।

तत्कालीन रॉयल गढ़वाल राइफल्स में हवलदार रहे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को पूरे उत्तराखंड में 1930 के ''पेशावर कांड'' के नायक के रूप में माना जाता है, जब उन्होंने अंग्रेजों के आदेश को नकारते हुए भारत की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोलियां चलाने से इनकार कर दिया था।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि रक्षा मंत्री एक अक्टूबर को पीठसैंण जाएंगे और गढ़वाली की प्रतिमा व स्मारक का अनावरण करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 5 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण के चेक भी वितरित करेंगे और घसियारी (घास काटने वाले) कल्याण परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

योजना के तहत 25,000 ग्रामीण महिलाओं को उपकरण युक्त घसियारी किट वितरित की जाएगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3odxQV5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें