![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86296219/photo-86296219.jpg)
करन खुराना, देहरादून ने प्राइमरी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। 21 सितंबर से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल से स्कूल बंद पड़े हैं। पिछले माह उत्तराखंड में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल खुल चुके हैं। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए थे। इसी को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया गया है। 21 सितंबर से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। अभिभावकों की सहमति जरूरी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि माता-पिता के इच्छानुसार ही बच्चा स्कूल आएगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। कोविड-19 का पूरा पालन किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षा दोनों जारी रहेंगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lCj6vQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें