बुधवार, 15 सितंबर 2021

हल्द्वानी में भाजपा नेता के घर के बाहर विस्फोट

नैनीताल, 15 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक भाजपा नेता के घर के बाहर मंगलवार देर रात विस्फोट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

नैनीताल के जिलाधिकारी डी एस गरबियाल ने बुधवार को बताया कि विस्फोट मंगलवार देर रात करीब 12 बजे भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हरिनगर क्षेत्र में स्थित आवास के बाहर हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ लेकिन इससे मकान के भूतल पर खिड़की और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

गरबियाल ने बताया कि विस्फोट का स्त्रोत अभी पता नहीं चला है और इसके बारे में घटनास्थल से मिली चीजों का फोरेंसिक परीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3El7plW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें