रविवार, 19 सितंबर 2021

Arvind Kejriwal: उत्तराखंड में AAP का दूसरा चुनावी वादा- 6 महीने में 1 लाख नौकरी, रोजगार मिलने तक हर महीने 5,000 रुपये भत्ता

देहरादून उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ी घोषणा की है। मुफ्त बिजली के बाद अब पार्टी ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर युवाओं को हर महीने 5,000 रुपये भत्ता देने का ऐलान किया है। पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं। उत्तराखंड में पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोटियाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अरविंद केजरीवाल ने आप की दूसरी गारंटी के तहत हर घर रोजगार, तब तक 5 हजार का देने का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में एक लाख नौकरी दी जाएगी। 'कोटियाल साहब को नौकरियां देना आता है'अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोटियाल साहब जो हमारे सीएम कैंडिडेट हैं, उन्हें नौकरियां देना आता है। उन्होंने तब 10,000 बच्चों को नौकरी दी जब उनके पास कोई ताकत नहीं थी। बस इच्छा थी कि मेरे बच्चे बेरोजगार न हो। तो उनकी नीयत भी है, इच्छा भी है और उन्हें नौकरियां दिलाना भी आता है।' हर महीने 5000 रुपये का रोजगार भत्ता हल्द्वानी में केजरीवाल ने ऐलान किया, 'जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।' इसके अलावा युवाओं के लिए जॉब पोर्टल, पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन का ऐलान किया गया। केजरीवाल ने नौकरियों में उत्तराखंड के निवासियों को 80 फीसदी आरक्षण देने की बात भी कही है। वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने नया सीएम मिलेगा लेकिन आप आदमी पार्टी को वोट देंगे तो पांच साल के लिए स्थिर सीएम देंगे और उत्तराखंड में पलायन रोकने पर काम करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Epj7fg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें