सोमवार, 20 सितंबर 2021

केदारनाथ धाम के लिए अगले 12 दिन की बुकिंग फुल, बदरीनाथ के लिए भी 5 दिन तक नहीं हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन

देहरादून उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के ही दिन केदारनाथ धाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड ने 10010 ई-पास जारी किए हैं। केदारधाम में रोजाना केवल 800 लोगों को ही जाने की अनुमति हाई कोर्ट ने दी है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। अब केदारनाथ यात्रा () के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले 12 दिन तक इंतजार करना होगा। वहीं बदरीनाथ धाम के लिए करीब पांच दिन का इंतजार करना होगा। बदरीनाथ धाम के लिए 4830, गंगोत्री के लिए 2375 और यमुनोत्री के लिए 2276 ई-पास जारी हुए हैं। 15 अक्टूबर तक खोला गया रजिस्ट्रेशन पहले दिन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 700 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण केदारनाथ को लेकर दिखाई दिया। शनिवार शाम तक देवस्थानम बोर्ड ने 19,491 ई-पास जारी किए हैं। बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन खोला गया है। विरोध भी जारी केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है। उन्होंने धाम में आने वाले भाजपाइयों के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ' बोर्ड भंग होने तक आंदोलन' केदार सभा के महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने अनशन स्थल पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि दो साल से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धाम में प्रदर्शन हो रहा है। बोर्ड भंग होने तक आंदोलन जारी रहेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZeezbE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें