गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

Uttrakhand News: उत्तराखंड के इस क्षेत्र में नहीं सड़क की सुविधा, 8 किमी पैदल चलकर कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं बुजुर्ग

उत्तरकाशी देशभर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में सड़क की सुविधा होने पर बुजुर्गों को 8 किमी तक पैदल चलकर टीकाकरण के लिए आना पड़ रहा है। उत्तरकाशी के सर बडियार क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाई हैं। इस क्षेत्र से वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले बुजुर्गों की तस्वीर सामने आई हैं। यहां वैक्सीनेशन सेंटर जाने के लिए ऊंचे पहाड़ों और नदी को पार करना पड़ता है। ऐसे में कुछ युवा उनकी मदद के लिए आगे आए हैं जिन्होंने नदी पर पेड़ का तना रखकर रास्ता बनाया है और बुजुर्गों को सेंटर तक ले जा रहे हैं। 1.2 किमी से आगे नहीं जानी चाहिए ऐंबुलेंस उत्तरकाशी के सीएमओ ने बताया, 'सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, वैक्सीनेशन ऐंबुलेंस 1.2 किमी से आगे नहीं जानी चाहिए। कुछ समय के लिए अभी मुश्किल है, हम भविष्य में कुछ कर सकते हैं।' 1 अप्रैल को 36 लाख से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। गुरुवार को देशभर में कुल 36,71,242 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक 6,87,89,138 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rH2vrJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें