गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

Kumbh Mela 2021 : बैरागी संतो ने अपर मेलाधिकारी के साथ की मारपीट, अव्यवस्थाओं से चल रहे थे नाराज

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में जो आज तक न हुआ। वो इस साल हो रहा है। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को पिट दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मेला आईजी से लेकर सैकड़ो अधिकारी मौके पर पहुँचे और सन्तो से वार्ता करने की कोशिश की जो कि विफल रही। हरिद्वार में बैरागी कैम्प में बैरागी सन्तो का तम्बू लगता है जहाँ पर बैरागी सन्त दिन रात तपस्या में लीन रहते है। इस बार कोरोना के कारण तैयारियां पूरी नही हो पाई,जिस कारण सन्तो का गुस्सा फूट गया और उन्होंने वार्ता के लिए पहुंचे हरबीर सिंह पर हमला कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार अपर मेलाधिकारी के साथ मौजूद होम गार्ड के जवान के साथ भी मारपीट की गई है जिसमे वो भी घायल है। अव्यवस्थाओं से चल रहे थे नाराजगी बैरागी सन्तो के प्रभारी बाबा हठयोगी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गलत है किसी भी अधिकारी के साथ मारपीट करने न्यायोचित नही है। लेकिन इस बात को भी दरकिनार नही किया जा सकता कि बैरागी कैम्प,गोरी शंकर द्वीप आदि जगहों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। मैंने प्रशासन को आगाह किया था कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा लीजिए। वृंदावन कुम्भ के बाद जब साधु संत हरिद्वार आएंगे तो वो इस तरह की व्यवस्था देख कर आग बबूला हो जाएंगे। बाबा हठयोगी ने बताया कि शौचालय,पानी,बिजली आदि की व्यवस्थाएं सब अधूरी पड़ी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नही की जाएगी। अखाड़ा परिषद की बैठक आहूत कर कड़ा फैसला लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक कनखल कोतवाली कमल कुमार लुंठी ने बताया कि अभी इस प्रकरण पर कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39wgWsn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें