शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

Uttarakhand trip in summer: गर्मी में हरिद्वार कुंभ, मसूरी, नैनीताल जाना चाहते हैं तो क्या दस्तावेज जरूरी, जानिए खास बातें

देहरादून पर्यटकों के लिहाज से उत्तराखंड बहुत खास है। हर साल गर्मियों में सैकड़ों की संख्या में सैलानी दो शहरों मसूरी और नैनीताल में आते हैं। वहीं अब हरिद्वार में कुंभ भी शुरू हो गया है। इन सबके बीच कोरोना वायरस भी फैल रहा है। ऐसे में गर्मियों को छुट्टियां बिताने आने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं। गर्मियों के मौसम में नैनीताल और मसूरी दोनों ही जगह भारी भीड़ और उत्साह रहता है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोविड जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी थी, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हुई थी। अब हाई कोर्ट ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना की जांच जरूरी कर दी है। उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वालों की एंट्री होगी मुश्किल उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। एक अप्रैल से दिल्ली समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी। 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ में भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जो 72 घंटे पहले की कोरोनावायरस आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। जिन लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लग चुकी है, अगर वे अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर की चौकियों पर रैंडम टेस्टिंग का आदेश दिया गया है। इन राज्यों के लिए सख्त निर्देश महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान राज्य को यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यात्री की कोरोना रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। ये हैं गाइडलाइंस -हर हाल में यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट और मेडिकल प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। - बिना निगेटिव कोविड रिपोर्ट के रेलवे स्टेशन आने वालों की कोविड जांच कराकर निगेटिव होने पर ही आगे जाने दिया जाएगा। - रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और राज्य के बॉर्डर पर यात्रियों की कोरोना जांच की सुविधा होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rJj6v6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें