बुधवार, 31 मार्च 2021

Nainital News: नैनीताल जा रहे तो जान लें क्या हैं नए नियम, इन राज्य के लोगों के लिए हुई सख्ती

नैनीताल लगातार राज्य में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसी के चलते मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह नैनीताल जिले में एक अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं। नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अब कोई भी पर्यटक बिना कोरोना रिपोर्ट के सरोवर नगरी में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन राज्यों के लोगों के लिए है रोक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के जनपदों से आने वाले लोगों को एक अप्रैल से जनपद में प्रवेश के लिए 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। सीमाओं को सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि उक्त राज्यों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बिना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए अब बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। वहीं, सरोवर नगरी नैनीताल की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट जांचने का कार्य 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dn8ZXV

Haridwar News : कुंभ मेले में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को कोरोना, दोनों वैक्सीन लगवाने के बावजूद हुए पॉजिटेिव

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में कुम्भ 2021 का आगाज हो चुका है। कोरोना महामारी केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के लिए चुनोती बना हुआ है। कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार ने सख्त एसओपी जारी की है। इन सब के बीच हरिद्वार कुम्भ प्रशासन के लिए भी एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। देहरादून से कुम्भ ड्यूटी पर आए एस के सिंह पाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एस के सिंह देहरादून में तैनात थे। कुछ समय पहले ही उनको कुंभ मेले प्रशासन में तैनात किया गया था। एस के सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 10 फरवरी को और दूसरी डोज 12 मार्च को लगवाई थी। इसके बावजूद वो कोरोना से संक्रमित हो गए। सीएमएस डर राजेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देहरादून से कुम्भ मेला ड्यूटी पर आए सेक्टर मजिस्ट्रेट का कोरोना की जांच की गई थी। जिसमे उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है। फिलहाल उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। उनसे संपर्क में आये अधिकारी और कर्मचारियों की जांच की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PfWqFS

Haridwar Kumbh 2021 : हरिद्वार में प्रवेश से पहले यात्रियों का किया जा रहा कोविड टेस्ट

हरिद्वार नारसन बॉर्डर पर मेला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगाई गई है। जो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उनको हरिद्वार में एंट्री दी जा रही है। नारसन बॉर्डर पर तैनात डॉ कासिम का कहना है कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक बॉर्डर पर कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। अभी सब नेगेटिव ही आए हैं। नारसन बॉर्डर पर पहुंच रहे यात्री भी मेला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं यात्रियों का कहना है कि कुंभ मेला शुरू हो गया है और भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आना शुरू हो गए हैं इसको देखते हुए नारसन बॉर्डर पर ही उनकी कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है कई यात्रियों को कहना है कि वह पहले ही कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर हरिद्वार कुम्भ मेले आए हैं। यात्रियों का कहना है कि कोरोना की टेस्टिंग काफी जरूरी है क्योंकि कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है इस कारण कुंभ मेले पर कोई प्रभाव ना पड़े और कोरोना की टेस्टिंग के बाद ही श्रद्धालु हरिद्वार आए यात्रियों का कहना है कि नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है। इस कारण यात्रियों का जल्दी ही कोरोना टेस्ट हो रहा है जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3szJxol

हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन

हरिद्वार, 31 मार्च (भाषा) केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरिद्वार में कुंभ मेला परियोजना क्षेत्र में भूमिगत केबल परियोजना का उद्घाटन किया।

हरिद्वार कुंभ मेला औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को शुरू हो रहा है। परियोजना का क्रियान्वयन, उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के तहत किया जा रहा है।

विद्युत वित्त निगम, इस परियोजना की नोडल एजेंसी है, जिसने इसके लिए 381.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और हवा चलने तथा बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति में होने वाली बाधा खत्म हो जाएगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3uaZEsM

Haridwar News: सीपीयू प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी हरिद्वार ने लापरवाही बरतने पर लिया ऐक्शन

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुडई कृष्ण राज एस ने सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी निरीक्षक समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। हरिद्वार पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई लापरवाही बरतने और रेस्पांस टाइम ठीक नहीं होने पर की है। हरिद्वार में सिटी पेट्रोल यूनिट की तैनाती की गई है, जो शहर में हेलमेट चेकिंग से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की देख-रेख करती है। संदेश भिजवाने के बावजूद समय पर नहीं पहुंचे मंगलवार शाम में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुडई शहर के निरीक्षण पर थे। हरिद्वार के व्यस्तम चौराहे रानीपुर मोड़ पर जैसे ही पुलिस कप्तान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उस चेक पोस्ट पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। एसएसपी ने सिटी पेट्रोल यूनिट को संदेश भिजवाया। लेकिन सीपीयू समय पर चौक पर पहुंच नहीं पाई। इस लापरवाही पर कड़ा संदेश देते हुए एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक सीपीयू रत्नमणि सेमवाल समेत दो उपनिरीक्षक और 9 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इस निलंबन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। 'रेस्पांस टाइम अच्छा होना चाहिए' वहीं, जब इस बारे में पुलिस कप्तान सेंथिल अवुडई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के रेस्पांस टाइम अच्छा होना चाहिए, अगर रेस्पांस टाइम अच्छा नहीं है तो इसका मतलब आप अपनी ड्यूटी के समय सतर्क नहीं हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए सीपीयू प्रभारी और उनकी टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wha8bS

मंगलवार, 30 मार्च 2021

उत्तराखंड में 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अनिवार्य

देहरादून, 30 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि यह नियम महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क, हवाई मार्ग और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों पर एक अप्रैल से लागू होगा।

परामर्श में कहा गया है कि इन राज्यों से आने वाले लोग गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय तथा राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा और सामाजिक दूरी के मानदंडों का सख्ती से पालन करेंगे। इन लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जो उत्तराखंड के निवासी हैं।

इसमें कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन आपदा प्रबंधन कानून, 2005, महामारी कानून, 1897 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय होगा।

परामर्श में कहा गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपरिहार्य परिस्थितियों में ही यात्रा करने की सलाह दी गयी है।

इसमें कहा गया है कि जिला प्रशासन हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और सभी सीमा चौकियों पर औचक कोविड जांच की व्यवस्था करेगा। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया जाता है, तो मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जाएगा।

इसके साथ ही, हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एसओपी संबंधी 26 फरवरी के आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3u60Pd5

साल्ट लेक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा किया

देहरादून, 30 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में अल्मोड़ा की साल्ट लेक विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवार महेश जीना ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

महेश जीना दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं, जिनका पिछले साल नवंबर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया था।

भाजपा उम्मीदवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किये।

उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ सियाडल चानिया बागड़ में जनसभा को भी संबोधित किया और दिवंगत विधायक जीना के अच्छे कार्यों को जारी रखने का वादा करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39uCs0V

Kumbh Mela 2021: हरिद्वार के एक आश्रम से 32 श्रद्धालु मिले कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड सरकार ने कुंभ के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

हरिद्वार देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना महामारी का संकट गहराया गया है। मंगलवार को हरिद्वार में एक आश्रम से 32 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने फिलहाल आश्रम को सील कर दिया है। उधर, राज्य सरकार ने कुंभ 2021 के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत एक अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु समेत 12 राज्यों के यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हरिद्वार से सटे हरिपुर कला स्थित गीता कुटीर आश्रम में 32 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। कुंभ के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगल का कहना है कि जिले के आश्रम और मठ-मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जाए। इसके लिए सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं। एक हफ्ते में बढ़े कोरोना के मामले सेंगल का कहना है कि एक हफ्ते में हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना के केस आए हैं। कोरोना को देखते हुए सभी व्यवस्था की गई है। रेलवे के पांच स्टेशन पर दस-दस बेड के अस्पताल बनाए गए हैं। वहां पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा भी है और यह सुविधा निशुल्क है। इसके साथ ही सड़क मार्ग पर जगजीतपुर नेपाली फॉर्म, नटराज चौक श्यामपुर, कांगड़ी शिवालिक नगर, रानीपुर झाड़ पर भी दस-दस बेड के हॉस्पिटल बनाए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराएं आश्रम संचालक आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कहा, 'हरिद्वार में एक आश्रम से 32 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मैं सभी आश्रमों के संचालकों से कहना चाहता हूं कि आप सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराएं। अगर किसी श्रद्धालु को सर्दी, बुखार जैसे लक्षण है, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।' कुंभ के लिए नई गाइडलाइंस, कोरोना रिपोर्ट जरूरी हरिद्वार कुंभ के बीच एक आश्रम में 32 लोगों ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। राज्य सरकार ने कुंभ 2021 के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत पहली अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान राज्य को यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यात्री की कोरोना रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dc7HP6

उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

देहरादून, 30 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में साल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा।

भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना और कांग्रेस उम्मदीवार गंगा पंचोली ने भिकियासैन तहसील कार्यालय नामांकन पत्र भरा। उनके साथ उनकी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी थे।

मंगलवार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार जीना के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक,नैनीताल के सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा के सांसद अजय तमता भी मौजूद थे।

पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु हो जाने के कारण साल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत उत्पन्न हुई। महेश जीना (54), सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी पंचोली के नामांकन पत्र भरने के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महासचिव विजय सारस्वत, पार्टी विधायक हरीश धामी मौजूद थे।

पंचोली दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह कुछ ही वोटों के अंतर से सुरेंद्र सिंह जीना से 2017 में विधानसभा चुनाव हार गये थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3u7gXuM

रविवार, 28 मार्च 2021

ऋषिकेश में होटल ताज दो दिन के लिए सील, कोरोना मरीजों के मिलने के बाद कार्रवाई

करन खुराना, उत्तराखंड जनपद के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले संज्ञान में आ चुके है। ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित होटल ताज ने 15 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 25 मार्च तक कुल 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने होटल को दो दिन के लिए सील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जोशी को निर्देशित किया है कि आस पास ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होकर संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। हाल फिलहाल संक्रमित मरीजों को मुनिकीरेती कोविड सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है। ताज होटल और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम फिलहाल टिहरी गढ़वाल प्रशासन और ऋषिकेश प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।प्रशासन अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wfWWnZ

Haridwar news : कोरोना गाइडलाइन के पालन और सुरक्षित कुंभ के लिए 10 हजार पुलिकर्मियों ने ली शपथ

हरिद्वार अप्रैल माह में होने वाले महाकुंभ मेले के तीन शाही स्नान उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। अभी तक मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि के गंगा स्नानों को कुम्भ मेले के शाही स्नान के ट्रायल के तौर पर लिया इन स्नान का अनुभव लेकर 12,14 और 28 अप्रैल के स्नान को भी सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने अपनी तैयारी की है आज उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हर की पौड़ी पर कुम्भ मेले की ड्यूटी में तैनात करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को कुम्भ मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई अशोक कुमार ने हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक भी किया उन्होंने कहा कि आने वाले शाही स्नान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है स्नान पर्वों कराने के लिए उन्होंने करीब 10000 पुलिसकर्मियों को मां गंगा के किनारे यह शपथ दिलाई है कि वो हरिद्वार कुम्भ मेले में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करेंगे कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करेंगे। वही अशोक कुमार ने मां गंगा से भी आने वाले शाही स्नान पर्वो के सकुशल सम्पन्न कराने की कामना की। मेला पुलिस के लिए आने वाले तीन बड़े शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है इसको पुलिस के आला अधिकारी भी समझ रहे हैं इसी कारण आज उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मेले में तैनात तमाम पुलिस के अधिकारी और जवानों को मां गंगा की शपथ दिलाई और आव्हान किया कि पुलिस के जवान पूरी निष्ठा के साथ को सकुशल संपन्न कराने मैं पूरी मेहनत से कार्य करेंगे और कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NYVTaq

कोविड-19 के कारण फूलों से होली मनाएंगे हरिद्वार के साधु

हरिद्वार, 28 मार्च (भाषा) हरिद्वार के साधु इस साल कोविड-19 महामारी के कारण एक दूसरे को स्पर्श किए बिना और रंगों का इस्तेमाल किए बिना होली का पर्व मनाएंगे।

एक दूसरे को रंग लगाने की परंपरा से अलग हटकर 13 अखाड़ों के साधु सोमवार को फूलों से होली खेलेंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा, “कोरोना वायरस को देखते हुए यह सांकेतिक होली होगी जिसमें रंगों की बजाय फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा।“

गिरी ने लोगों से भी सादे तरीके से होली मनाने का आग्रह किया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QCBw3M

शनिवार, 27 मार्च 2021

सीएम पद जाने की कसक भुला नहीं पा रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत, खुद को बताया अभिमन्यु, जिसे अपनों ने ही मारा

देहरादून उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अब भी खुद के हटाए जाने की वजह तलाश रहे हैं। इससे राजनीति पंडित यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि वे असंतुष्ट हैं और शायद अपनी बेदखली पर चुप न बैठें। इस बात पर पार्टी के भी कान खड़े हो गए हैं। इस बार उन्होंने अपनी तुलना अभिमन्यु से कर दी है और कहा कि उसे भी छल से मारा गया था। पहली बार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्हें क्यों हटाया गया इसका जवाब ढूंढने दिल्ली जाना पड़ेगा। इसे भी उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा गया था। अब दूसरी बार अपनी एक होली मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी तुलना महाभारत के चरित्र अभिमन्यु से कर डाली जिसे अपने ही परिवार के लोगों ने युद्धभूमि में छल से मारा था। उन्होंने इशारों में यह बताने की भी खुली कोशिश की कि उनके खिलाफ साजिश कर पद से हटाया गया। उन्होंने कहा कि महाभारत में कौरवों ने अभिमन्यु का छल-कपट से वध किया तो द्रौपदी ने शोक नहीं जताया बल्कि हाथ खड़े कर पांडवों से कहा कि छल से मारे गए अभिमन्यु की हत्या का बदला लो। प्रतिकार करो। इस कथन के बाद त्रिवेंद्र रावत की बातों से यह नजर आया कि वह पद से हटने की कसक भुलाने को तैयार नहीं हैं। माना जा रहा है कि वे अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। रावत खुद को हटाने में सक्रिय पार्टी के लोगों कि तुलना कौरवों से करने लगे हैं। रावत के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि बीजेपी किसी परिवार की पार्टी नहीं है और इसमें ऐसा नहीं है कि किसी पद पर एक ही व्यक्ति रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की चिंता केंद्रीय नेतृत्व को करनी है संगठन राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रहा है, जिसमें उनके जैसे अनुभवी और जुझारू कार्यकर्ताओं की जरूरत है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2O0EDBR

बाढ़ में लापता हुए लोगों के लिए मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए : मुख्यमंत्री

देहरादून, 27 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि उन लोगों के वास्ते मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए जो चमोली में पिछले महीने आई आकस्मिक बाढ़ के चलते लापता हो गये थे, ताकि उनके परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जा सके।

ऋषिगंगा और धौलीगंगा में सात फरवरी को आकस्मिक बाढ़ आ जाने से 77 लोगों की जान चली गयी थी और 100 से अधिक लोग लापता हो गये थे। इसके अलावा रैनी एवं तपोवन में दो पनबिजली परियोजनाओं को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी मानसून के मौसम के मद्देनजर सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया क्योंकि उस दौरान राज्य में प्राकृति आपदाएं आने की आशंका रहती है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में अलर्ट और अद्यतन जानकारी पाने के लिए जिलाधिकारियों का ग्रामस्तर पर अपना संपर्क सूत्र होना चाहिए तथा न्याय पंचायत स्तर तक टीमों का गठन किया जाना चाहिए एवं उन्हें आवश्यक सभी उपकरणों से लैस किट उपलब्ध कराये जाने चाहिए।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3udmJLJ

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी तुलना अभिमन्यु से की

देहरादून, 26 मार्च (भाषा) पद से अचानक हटाए जाने को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आहत भावनाएं एक होली मिलन कार्यक्रम के दौरान छलक पड़ीं जहां उन्होंने अपनी तुलना महाभारत के चरित्र अभिमन्यु से कर डाली जिसे अपने ही परिवार के लोगों ने युद्धभूमि में छल से मारा था।

यहां बालावाला में बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिए अपने संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘अभिमन्यु के वध पर द्रोपदी शोक नहीं करती है। हाथ खड़े करके बोलती है कि पांडवों इसका प्रतिकार करो।’’

अपने कार्यकाल का चार साल पूरा होने से महज नौ दिन पहले अठारह मार्च को पद से हटाए गए रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान देने का प्रयास किया और हो सकता है कि इससे कुछ लोगों को कष्ट हुआ हो।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं खुश हूं कि मैं राजनीति की काली सुरंग से साफ निकल कर बाहर आया हूं।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे उन्हें अपने लोगों से आंख मिलाकर न देख सकें।

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ नेता की संगठन में जरूरत है और उनका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में चिंता का काम केंद्रीय नेतृत्व का है और अब हमें यहां पर उनकी चिंता नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और भाजपा का बहुत विस्तार हो रहा है, ऐसे में पार्टी किसी भी कार्यकर्ता का कहीं भी इस्तेमाल कर सकती है और अनुभवी कार्यकर्ताओं की बहुत जरूरत है।

भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में विकास की नींव रखी थी और वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह उस पर इमारत बना रहे हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lVC80f

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया

ऋषिकेश, 26 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया।इस दौरान राजकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल निजी वार्डों को सुसज्जित करने से लेकर अन्य वार्डों व बन्द पड़ी लिफ्ट को दुरुस्त करने के आदेश देते हुए कहा कि वह छह अप्रैल को फिर से अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

हालांकि, अधिकारी ने गंगा किनारे स्थित प्रसिद्ध घाटों में से एक त्रिवेणी घाट की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और कहा कि सभी काम अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं।

हरिद्वार कुंभ एक अप्रैल से शुरू हो रहा है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। ऋषिकेश के कुछ हिस्से भी कुंभ मेला क्षेत्र के तौर पर अधिसूचित किए गए हैं।

कुंभ मेला क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के नाकाफी इंतजाम को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने वाले सच्चिदानंद डबराल के अधिवक्ता शिव भट्ट भी इस दौरान मुख्य सचिव के साथ थे।

उच्च न्यायालय ने हाल में राज्य सरकार को कुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं मजबूत करने तथा कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्ती से अनुपालन कराने के आदेश दिए थे।

इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्य सचिव के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी, देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेश रावत, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा सहित दर्जनों अधिकारियों ने कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश का भ्रमण किया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dbz0Js

भाजपा विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर

हरिद्वार, 26 मार्च (भाषा) हरिद्वार जिले के ज्वालापुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राठौर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं। आगामी 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या शाही स्नान से पहले उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा।

निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और सचिव रवींद्र पुरी महाराज से शुक्रवार को विधायक ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायक राठौर ने बताया कि राजनीति के साथ-साथ अब उन्हें धर्म के काम भी करने हैं इसलिए वह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए विधायक राठौर ने कहा कि योगी एक संत है और अपने दोनों धर्म बड़ी खूबी के साथ निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसी तरह महामंडलेश्वर बनने के बाद उनके राजनीतिक जीवन पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह धर्म और कर्म दोनों कामों को एक साथ करेंगे।

निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि राठौर विधायक होने के साथ-ही एक अच्छे कथावाचक हैं और सनातन धर्म संस्कृति का ज्ञान भी रखते हैं इसलिए आने वाली 12 अप्रैल के शाही स्नान से पहले उन्हें निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cqJINi

माउंट अन्नपूर्णा पर चढाई अभियान शुरू

पिथौरागढ़, 26 मार्च (भाषा) वर्ष 2017 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले योगेश गर्बियाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल ने शुक्रवार को माउंट अन्नपूर्णा के लिए अपना चढ़ाई अभियान शुरू किया।

नेपाल में 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट अन्नपूर्णा विश्व की 10 वीं सबसे ऊंची चोटी है। गर्बियाल के अलावा दल में 2019 में एवरेस्ट फतह कर चुकी नामी पर्वतारोही शीतल और नेपाल के पाशान शेरपा शामिल हैं।

गर्बियाल ने कहा, ‘‘ यह अभियान हमारे संगठन 'क्लांबिंग बीयोंड द समिट' द्वारा आयोजित किया जा रहा है। हम चोटी पर 20 से 25 अप्रैल के बीच पहुंचने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि इससे पहले माउंट अन्नपूर्णा को छह भारतीय फतह कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी महिला को यह उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।

गर्बियाल ने कहा कि उनके संगठन ने 8000 मीटर से ऊंची विश्व की सभी 14 चोटियों को फतह करने की योजना बनाई है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PcnWE3

उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेजों पर जल्द शुरू होगा काम : तीरथ सिंह रावत

देहरादून, 26 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढीकरण पर जोर दिया जा रहा है और जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेजों पर काम शुरू हो जाएगा।

कोविड़- 19 से पीड़ित होने के कारण एकांतवास में रह रहे मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाताओं से ऑनलाइन बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का ध्यान है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रूद्रपुर, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह आजकल एकांतवास में हैं लेकिन प्रदेश के कामकाज में कहीं अवरोध नहीं हैं।

सुदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए रावत ने कहा कि प्रदेश में 108 सेवा के लिए 138 नए वाहन दिए जा रहे हैं और जल्द ही 403 डॉक्टरों व 2600 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिसटेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति भी शीघ्र हो जाएगी।

रावत ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य इंतजामों को मजबूत किया गया है तथा जिला स्तर तक अस्पतालों में वेंटिलेटर, बिस्तर तथा आइसीयू तक की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश से पलायन रोकने की दिशा में भी कई प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए पर्यटन और तीर्थाटन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पलायन रोकने हेतु नई संभावनाएं तलाशने के लिए हर विभाग से फीडबैक लिया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और संतों से लेकर श्रद्धालुओं तक की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करना जरूरी है।

पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह सरकार द्वारा प्रदेश में घोषित किए गए नए गैरसैंण मंडल के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि जो जनमानस चाहेगा, वही होगा।

हाल में लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं के निलंबन के बारे में रावत ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गलत के लिए हमारी सरकार में कोई स्थान नहीं है और गड़बड़ी पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

रावत ने कहा कि काम की गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39idulg

ऋषिकेश के होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

ऋषिकेश, 26 मार्च (भाषा) यहां स्थित टाटा ग्रुप के पाँच सितारा होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं ।

नरेन्द्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि ताज होटल में जांच के लिए अभी और लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं । जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड 19 से पीडित लोगों को पृथक-वास में रखा जाएगा और ताज होटल को संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होगी ।

उसके बाद ताज ऋषिकेश को अतिथियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल होटल में कोई अतिथि नहीं है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sqCr5A

उत्तराखंड सरकार सूक्ष्म और लघु उद्योग के क्षेत्र में पतंजलि के साथ मिलकर काम करेगी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

हरिद्वार और पतंजलि दोनों मिलकर अब साथ काम करेंगे। ये दोनों के क्षेत्र में काम करेंगे। पहाड़ों पर होने वाली उपज को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार पतंजलि के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रही है। शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक विकास एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पतंजलि के महामंत्री बालकृष्ण से मुलाकात की। लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी अपने पहले दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में गणेश जोशी पतंजलि और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मिले। उसके बाद गणेश जोशी ने साधु-संतों से कुंभ मेले को लेकर चर्चा की। राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई की बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के बीच राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई। इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि पतंजलि के अनुभवों का लाभ लेकर कैसे राज्य के औद्योगिक विकास की योजना बनाई जाए। साथ ही पहाड़ों पर होने वाली उपज को भी बढ़ावा देने के लिए पतंजलि के साथ मिलकर कैसे काम किया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। 'हमें 20-टवेंटी मैच की तर्ज पर काम करना है' मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम पतंजलि की औद्योगिक क्रांति का लाभ राज्य के औद्योगिक विकास के लिए लेंगे और पतंजलि के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास वक्त कम है और उन्हें 20-टवेंटी मैच की तर्ज पर काम करते हुए राज्य में औद्योगिक विकास को तेज करना है। संतों से मुलाकात करने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार की छूट दे दी है। लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का भी पालन करना है। 'संतों की भी कोरोना जांच' मंत्री ने कहा कि संतों की भी कोरोना जांच होनी चाहिए, क्योंकि एक बार फिर से कोरोना फैल रहा है। उसको नहीं रोका गया तो बहुत भयानक रूप ले सकता है। मैं संतों का आभार व्यक्त करता हूं कि वह सरकार के साथ खड़े हैं। आस्था के साथ साथ हमें लोगों के जीवन की भी चिंता है। 'हम दोनों मिलकर राज्य के लिए कुछ बड़ा करेंगे' आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक फौजी हैं, इसीलिए वह सभी कार्य को अच्छे से करने की कोशिश करते हैं। पतंजलि योगपीठ वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। पतंजलि राज्य के औद्योगिक विकास में राज्य सरकार के साथ काम करने की इच्छुक है और हम दोनों मिलकर राज्य के औद्योगिक विकास के लिए कुछ बड़ा करेंगे। संतों ने समस्याओं से कराया अवगत संतों ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को कुंभ मेले में कई समस्याओं से अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री द्वारा उनकी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मंत्रालय मिला है। हमें काफी खुशी है, आज वह संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं। हमारे द्वारा उनको कुंभ मेले में हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है। उनके द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं इनका कहना है कि हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश और सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है हम हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PyHS3B

गुरुवार, 25 मार्च 2021

Haridwar Kumbh 2021: कुंभ के अंतिम दिन तक जलती रहती है धूनी, जानिए नागा साधुओं का इससे खास कनेक्शन

देवेश सागर, हरिद्वार कुंभ में जहां नागा सन्यासियों का अपना विशेष महत्व होता है तो वहीं नागाओं के जीवन में धूनी का भी अलग स्थान होता है। हरिद्वार कुंभ के दौरान आने वाले तमाम नागा जहां अपना अलग तंबू लगाते हैं तो वहीं अग्नि के प्रतीक धूनी को भी वहीं स्थापित कर उसी पर अपने हाथों से भोजन पकाते हैं। नागा सन्यासियों की धूनी लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होती है और भारी संख्या में श्रद्धालु नागा संन्यासियों के दर्शन उनके धूनी पर ही करते हैं। खुद ही बनाते हैं भोजन नांगा सन्यासी के जीवन में धूनी भस्म, त्रिशूल और रुद्राक्ष का एक विशेष महत्व होता है। कुंभ के दौरान इन नागा सन्यासियों के कई रूप जनता को देखने को मिलते हैं। निरंजनी अखाड़े के सचिव राम रतन गिरी का कहना है कि नागा सन्यासी कुंभ के दौरान अपने अखाड़े की छावनी में अलग तंबू तो लगाते ही हैं। साथ ही इस तंबू के बाहर अग्नि का प्रतीक धूनी भी प्रज्जवलित करते हैं, जिसे कुंभ के अंतिम दिन तक पूजा जाता है। इस धूनी पर ही नागा की पूरी दिनचर्या आधारित होती है। इस धूनी की भस्म से वह अपना प्रतिदिन भस्म श्रृंगार करते हैं और इसी पर अपना भोजन पकाते हैं। नागा कुंभ के दौरान किसी दूसरे के हाथ का पका भोजन भी ग्रहण नहीं करते हैं। 'धूनी पंचतत्व का स्वरूप होता है' नागा सन्यासी अजय गिरी का कहना है कि धूनी हमारे प्रत्यक्ष देवता हैं। इनको जो भी भोग दिया जाता है, उसको यह ग्रहण करते हैं, क्योंकि धूनी अग्नि का रूप माना जाता है और पंचतत्व का स्वरूप होती है। इनके सान्निध्य में हम बैठकर तपस्या करते हैं। उनका कहना है कि कुंभ मेले के उपरांत साधु संत अपने आश्रम में निवास करते हैं और कई साधु देशभर का भ्रमण करते हैं। नागा सन्यासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। कुंभ का शाही स्नान करने के लिए सभी नागा सन्यासी पूरे देश से कुंभ नगरी में पहुंचते हैं। इसी कारण लोगों को सभी नागा सन्यासी एक साथ देखने को मिलते हैं। दिगंबर किरण भारती नागा सन्यासी का कहना है कि नागा सन्यासी द्वारा स्थापित धूनी पर तपस्या की जाती है, जिसे देश दुनिया में खुशहाली बनी रहे। धूनी पर ही हमारे द्वारा भोजन बनाया जाता है और धूनी की भभूति से ही हम श्रृंगार करते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3d9oyC9

उत्तराखंड: आपदा के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञ पैनल रैंणी के लिए रवाना

देहरादून, 25 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा के कारणों और उसके प्रभावों का परीक्षण करने के लिए बृहस्पतिवार को दो विशेषज्ञ पैनल आपदाग्रस्त रैंणी गांव के लिए रवाना हो गए।

ऋषिगंगा घाटी में अचानक आई बाढ़ में 205 लोग लापता हो गए थे जबकि उत्पादनरत ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना तबाह हो गयी तथा एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को भारी क्षति पहुंची थी। आपदा के बाद से चलाए जा रहे बचाव एवं राहत अभियान में अब तक 77 शव बरामद हो चुके हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित ये दोनों पैनल एक सप्ताह तक रैंणी गांव में ही रहेंगे और आपदा के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेंगे।

यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञों का एक पैनल ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों के उपरी हिस्से में आई बाढ़ के संभावित कारणों का अध्ययन करेगा जबकि दूसरा पैनल निचले इलाकों में उसके प्रभाव का आंकलन करेगा।

इस संबंध में प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री धनसिंह रावत ने विशेषज्ञों के साथ बुधवार को एक बैठक की थी।

ये पैनल इस तरह की आपदाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एक रणनीति की सिफारिश के साथ अपनी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को सौंपेगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fgjmPQ

कोविड पीड़ित हरीश रावत को दिल्ली के एम्स पहुंचाया गया

देहरादून, 25 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमित कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बृहस्पतिवार को तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स पहुंचाया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर उन्होंने अधिकारियों को हरीश रावत को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए रावत ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, उनकी पत्नी और पुत्री समेत परिवार के चार सदस्यों की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह स्वयं भी महामारी से ग्रस्त हैं और फिलहाल पृथक-वास में हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P9p6QH

कुंभ की अधिसूचना जारी, पहली बार केवल एक माह के लिए आयोजित किया जाएगा धार्मिक मेला

देहरादून, 25 मार्च (भाषा) हरिद्वार कुंभ के संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 12 वर्ष में एक बार होने वाले इस धार्मिक आयोजन की अवधि कोरोना वायरस के मद्देनजर पहली बार घटा कर एक माह कर दी गई है।

यह धार्मिक मेला एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा।

सामान्य तौर पर कुंभ करीब साढे तीन महीने तक चलता है। वर्ष 2010 में कुंभ 14 जनवरी से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चला था।

अधिसूचना के अनुसार, एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन दिन प्रमुख शाही स्नान होंगे। इनके अलावा 13 अप्रैल को चैत्र प्रतिपदा और 21 अप्रैल को होने वाले राम नवमी के पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

इस बीच, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो या टीकाकरण रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की आरटी—पीसीआर की नकारात्मक जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी जिला प्रशासनों, राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों तथा अन्य हितधारकों को मास्क पहनने, बार—बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे विभिन्न उपायों के सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ckUkNz

Haridwar kumbh news: हरिद्वार में खूब चर्चा है 18 इंच के नागा साधु की जिनका वजन भी 18 किलो है

हरिद्वारधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुम्भ 2021 मेले में नागा साधु-संतों के अनोखे रूप के साथ इस बार धर्म संस्कृति और दुनिया से जुड़े विभिन्न दृश्य भी देखने को मिल रहे हैं। जहां हरिद्वार कुम्भ मेले में इस बार नागा साधु संत अपनी सालों की विभिन्न तपस्या, आराधना और अपने तेज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं तो वहीं हरिद्वार में एक संत ऐसे भी हैं जिनकी कद-काठी श्रद्धालुओ में चर्चा का विषय बनी हुई है। जूना अखाड़े के नागा सन्यासी स्वामी नारायण नंद की जिनकी ऊंचाई मात्र 18 इंच है। और वजन सिर्फ 18 किलो। कहा जा रहा है कि नागा सन्यासी स्वामी नारायण नंद दुनिया के सबसे छोटे नागा सन्यासी भी हैं। हरिद्वार में जिस श्रद्धालु की नज़र स्वामी नारायण नंद पर पड़ती है वह श्रद्धालु स्वामी नारायण नंद की और आकर्षित हो जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करता है। नारायण नंद 55 वर्ष के हैं और वह मध्यप्रदेश झांसी के रहने वाले है। वह कुम्भ 2010 में जूना अखाड़े में शामिल हुए थे। फिर उन्होंने नागा सन्यासी की दीक्षा प्राप्ति की। नागा सन्यासी बनने से पहले उन का नाम सत्यनारायण पाठक था। सन्यासी दीक्षा लेने के बाद इन का नाम नारायण नंद महाराज हो गया और तब से ही वह भगवान शिव की भक्ति में लीन है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vXqSoq

बुधवार, 24 मार्च 2021

Kumbh mela 2021: कुंभ में आने के लिए बाहरी ही नहीं, हरिद्वार के लोगों को भी दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, जानें गाइडलाइंस

हरिद्वार उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जो 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अगर वे अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। यह फैसला सिर्फ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी लागू होगा। उन्हें भी अपनी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, उसके बाद ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। एक अप्रैल से विधिवत कुंभ मेला शुरू करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। कुंभ मेले को लेकर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइंस को सख्ती से पूरा किया जाए। कोर्ट ने सीएम तीरथ सिंह रावत के आदेश को बताया गलत कोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें उन्होंने बिना टेस्ट के ही कुंभ में आने की इजाजत दी थी। आपको बता दें कि पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-मुक्त जांच रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी और कहा था कि 12 साल में आने वाले इस धार्मिक मेले में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के भी आदेश दिए थे। आदेश स्पष्ट, हर किसी को लानी होगी कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट अब मेला प्रशासन ने सख्त और स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मेला क्षेत्र में आने वाले हर शख्स को अपने साथ 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। यह स्पष्ट है कि आदेश मेला क्षेत्र से बाहर के हर किसी के लिए लागू होगा, चाहे पर स्थानीय निवासी ही क्यों न हों। दिल्ली से नोएडा में एंट्री पर आज से रैंडम टेस्टिंग दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर आज से एक बार फिर कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी, हालांकि इसके लिए कहीं पर भी बॉर्डर बंद नहीं किया जाएगा और न ही ट्रैफिक को रोका जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर काबू करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी कीं। इनके मुताबिक अगर किसी शख्स में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे ऑफिसों, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थाओं, इंडस्ट्रियों में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। आस्था के सैलाब में हो पाएगा नियमों का पालन? हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का पालन होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातों का पालन कराना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आस्था के सैलाब के आगे नियमों का पालन हो पाएगा । उत्तराखंड में कोरोना के केस उत्तराखंड में कोविड-19 के 200 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से सर्वाधिक 71 हरिद्वार में मिले। हरिद्वार के अलावा देहरादून जिले में 63, नैनीताल में 22 और उधमसिंह नगर जिले में 14 नए मामले मिले हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QEA0hJ

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पलटा नए सीएम तीरथ सिंह रावत का फैसला, कुंभ मेले में जरूरी होगी कोरोना रिपोर्ट, तभी मिलेगी एंट्री

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेशों को नैनीताल हाई कोर्ट ने बुधवार को पलट दिया। रावत ने हरिद्वार कुम्भ के लिए श्रद्धालुओं को बेरोक-टोक आने की अपील की थी। इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद कोरोना से संक्रमित हो गए। बुधवार को हाई कोर्ट द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक ली गई, जिसमें न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया कि कुम्भ में आने के लिए श्रद्धालुओं को या तो कोविड जांच रिपोर्ट लानी होगी या फिर उनको वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि जनहित याचिका की सुनवाई के तहत हाई कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेले के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। एसओपी के अनुसार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु या तो 72 घण्टे की कोरोना निगटिव रिपोर्ट लेकर आएं या फिर उनके पास कोविड वैक्सीन लगे होने का प्रमाण पत्र हो। बता दें कि 12 साल के बाद आने वाला कुंभ इस बार 11 साल बाद आ रहा है। साथ ही कोरोना के कारण 4 महीने का मेला मात्र 1 महीने की सीमित अवधि के लिए कर दिया गया है। इस साल 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए कुम्भ मेला लगेगा। सरकार जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करने वाली है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QB8bXD

उत्तराखंड में कोविड मामलों में उछाल, कुंभ में निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य

देहरादून, 24 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल के बीच उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर अनिवार्य कर दिया ।

उत्तराखंड में कोविड-19 के 200 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से सर्वाधिक 71 हरिद्वार में मिले जहां एक अप्रैल से विधिवत कुंभ मेला शुरू करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं । हरिद्वार के अलावा देहरादून जिले में 63, नैनीताल में 22 और उधमसिंह नगर जिले में 14 नए मामले मिले हैं।

इस बीच, आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर अनिवार्य कर दिया गया है ।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा ।

पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-मुक्त जांच रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी और कहा था कि 12 साल में आने वाले इस धार्मिक मेले में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे ।

हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के भी आदेश दिए थे।

इस बीच, साधु- संतों ने भी इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का पालन होगा।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच, मास्क और सामाजिक दूरी जैसी बातों का पालन कराना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आस्था के सैलाब के आगे नियमों का पालन हो पायेगा ।

वहीं निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कराया जाना जरूरी है, इसलिए प्रशासन सबसे पहले लोगों की जांच करे, मरीजों का पता लगाए और इलाज करे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vWlLVB

बैरागी कैंप के निकट झोपड़ियों में आग लगी

हरिद्वार, 24 मार्च (भाषा) कुंभ मेला आरक्षित क्षेत्र में बैरागी कैम्प के निकट कुछ झुग्गी झोपड़ियों में बुधवार को आग लग गई जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

दोपहर बाद हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया लेकिन हवा के साथ आग फैलती जा रही थी।

घटनास्थल के समीप ही बैरागी संतों के शिविर होने से चिंतित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।

आस-पास मौजूद भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा अन्य अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी अपने-अपने शिविरों से अग्निशामक उपकरण लेकर सहायता करने के लिए पहुंचे । सभी के सम्मिलित प्रयासों से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने भी मौके का मुआयना किया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों की जरूरत बताई ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rgHzaX

गुजरात से आए 22 पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ऋषिकेश, 24 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के 15 दिवसीय भ्रमण के लिए निकली गुजरात की एक बस के 22 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

ये पर्यटक सात मार्च को गुजरात से निकले थे और पुष्कर, जयपुर, उदयपुर, मथुरा के बाद हरिद्वार में कुंभ स्नान करके 18 मार्च को ऋषिकेश पहुंचे ।

नरेंद्र नगर उपमंडल में कोविड मामलों के प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि ऋषिकेश में आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग में कुछ यात्रियों में बुखार के लक्षण पाए गए जिसके बाद उनके नमूने आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए ।

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को आई जांच रिपोर्ट में 22 यात्रियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vSCUPX

कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को लानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट

देहरादून, 24 मार्च (भाषा) आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड 19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है ।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा ।

पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-मुक्त जांच रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी और कहा था कि 12 साल में आने वाले इस धार्मिक मेले में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे ।

हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के भी आदेश दिए थे ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cis528

उत्तराखंड में कुमायूं STF को मिली बड़ी कामयाबी, हाथी दांत की तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार

देहरादून उत्तराखंड के कुमाऊं एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत के साथ में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एक मैदान के पास से तस्करों की निशानदेही पर हाथी का दांत बरामद किया है। बरामद हाथी के दांत की कीमत लाखों में बताई जा रही है, जिसका वजन 11 किलो से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि बीती 17 मार्च को एसटीएफ की टीम द्वारा 8 किलो वजन के हाथी के दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तस्करों की निशानदेही पर हाथी के शव को पीपल पड़ाव क्षेत्र से बरामद किया गया था। उसके बाद चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया था। बरामद हाथी के शव में से दोनों दांत गायब थे, जिसमें से टीम द्वारा एक तो बरामद कर लिया गया था लेकिन एसटीएफ और वन विभाग की टीम को हाथी के एक और दांत की तलाश थी। टीम ने बुधवार को सफलता हासिल करते हुए रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एएन झा कॉलेज के मैदान के पास से हाथी के दूसरे दांत को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कर्नल उर्फ काली गदरपुर का रहने वाला है जबकि राजकुमार और रविंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा गिरफ्तार चौथा आरोपी किशन सिंह बिन्दुखत्ता लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lNyBkr

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हुए कोविड-19 से संक्रमित

देहरादून, 24 मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

इस संबंध में स्वयं टि्वटर पर जानकारी साझा करते हुए रावत ने कहा, '‘ अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।'’

रावत के अलावा, उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बुधवार अपराह्न उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच करवाने का फैसला लिया था लेकिन अपनी जांच करवाने से वह पहले हिचक रहे थे ।

हालांकि उन्होंने कहा, '‘फिर मुझे लगा मुझे भी (जांच) करवा लेनी चाहिये और अच्छा हुआ किल मैंने जांच करवा ली। जांच की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं।'

रावत ने कहा कि बुधवार दोपहर तक जितने भी लोग उनके संपर्क में आये हैं, वे भी अपनी जांच करवा लें क्योंकि सावधानी आवश्यक है ।

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस नेता ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के कई नेताओं के अलावा समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लिया था ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3d8eQ3g

मंगलवार, 23 मार्च 2021

कुंभ मेले के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

हरिद्वार, 23 मार्च (भाषा) हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने मंगलवार को कुंभ हेल्पलाइन नंबर 1902 की शुरूआत की जिसके माध्यम से देश-प्रदेश के लोग कुंभ मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारियां एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे।

कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने संवाददाताओं को बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रुट प्लान, डाइवर्जन, पार्किंग, निकटवर्ती घाटों, पंजीकरण प्रक्रिया, कोविड-19 दिशानिर्देश, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं हरिद्वार के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर पुलिसबल के दो उपनिरीक्षक और 12 हेड कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को 24 घण्टे कुंभ से संबंधित आवश्यक जानकारियां देंगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tKejuX

कोविड-19 पीड़ित सीएम तीरथसिंह ने आइसोलेशन में शासकीय कामकाज निपटाया

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को वर्चुअली शासकीय कामकाज निपटाया और अधिकारियों की बैठक ली। वह फिलहाल पृथक-वास में हैं।

मुख्यमंत्री रावत की जांच रिपोर्ट में सोमवार को उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को बीजापुर सेफ हाउस में आइसोलेट कर लिया।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उनका मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में एहतियात बरतना जरूरी है लेकिन यदि संभव है तो आइसोलेशन में रहते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाना चाहिए।

विश्व मौसम विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए उत्तराखण्ड में पूर्व चेतावनी प्रणाली सयंत्र स्थापित करने के संबंध में चल रही केंद्र की परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए।

बैठक में आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि हमारा राज्य समय रहते जन समुदाय को चेतावनी प्रदान करने पर शीघ्रता से काम कर रहा है। इसी क्रम में मुक्तेश्वर में डॉप्लर राडार संचालित हो चुका है तथा मसूरी में सुरकंडा तथा पौडी में लैंसडौन में शीघ्र ही डॉप्लर का कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रदेश के सचिव एसए मुरूगेशन ने बताया कि उत्तराखंड आपदाप्रबंधन विभाग एवं मौसम विभाग के सौजन्य से राज्य के संवेदनशील इलाकों में 176 अर्ली वार्निंग वेदर स्टेशन लगाए गए हैं। जिनमें 107 ऑटोमैटिक वैदर स्टेशन हैं। उन्होंने बताया कि आपदा की समय रहते सूचना मिलने से तुरंत राहत कार्य शुरू करने में सहायता मिलेगी।

एक अन्य बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के आदेश दिए। इस संबंध में उन्होंने जिला स्तर पर जिलाधिकारियों को नियमित बैठकें आयोजित करने तथा प्रमुख सचिव, वन को अपने स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दिए।

सीमांत क्षेत्रों में सडकों के निर्माण में तेजी लाने के लिए वन हस्तांतरण मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को लैंड बैंक शीघ्र तैयार करने को भी कहा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rg7DmH

महिला बैंक अधिकारी के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) एक महिला बैंक अधिकारी के साथ व्हाटसएप पर कथित तौर अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद आजाद अली को कांग्रेस ने भी पार्टी से निकाल दिया है।

कोतवाली पुलिस थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बैंक प्रबंधक के पद पर कार्य करने वाली महिला की शिकायत के आधार पर अली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मामले के संज्ञान में आते ही अली को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया है। अली प्रदेश पार्टी में विशेष आमंत्रित सदस्य थे।

अली ने बैंक अधिकारी से एक बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में जानकारी मांगी थी जो उन्होंने उन्हें व्हाटसएप पर उपलब्ध कराई थी। अली पर आरोप है कि व्हाटसएप पर बातचीत के दौरान उन्होंने कथित अश्लील भाषा का प्रयोग किया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sfhcnc

उत्तराखंड में कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का आदेश दिया है।

केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नियंत्रण और सावधानी के लिए पूर्व में जारी दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जिला प्रशासनों, विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार के संगठनों और अन्य हितधारकों से कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी रखने जैसे सभी उपायों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में लगभग पांच महीने तक लगातार गिरावट के बाद पिछले कुछ सप्ताह में देश के कई हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के दिशानिर्देशों के पालन में खास तौर से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों द्वारा की जा रही ढिलाई के कारण यह तेजी आ रही है।

मुख्य सचिव ने कहा कि संक्रमण में आई तेजी और आगामी त्योहार के साथ ही हरिद्वार में महाकुंभ के मददेनजर कोविड-19 से बचाव के दिशानिर्देशों का सख्त अनुपालन जरूरी है ताकि महामारी को नियंत्रित रखा जा सके।

उन्होंने जनता के कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/396iKIB

सोमवार, 22 मार्च 2021

पुलिस ने उत्तराखंड भाजपा प्रमुख को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कहा-गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ

देहरादून, 22 मई (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक को सोमवार को राज्य पुलिस ने बागेश्वर में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया, जिसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ।

बागेश्वर पहुंचने पर राज्य भाजपा प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं।

कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सदस्य थे और उन्हें हाल में राज्य भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हाल में ही छुट्टी से लौटे हैं और उन्हें राज्य में सरकार में हालिया बदलावों की जानकारी नहीं थी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3f5o4ji

उत्तराखंड में विद्यालयों को लॉकडाउन अवधि के लिये सिर्फ ट्यूशन शुल्क लेने का दिया गया आदेश

देहरादून, 22 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने आठ फरवरी से दोबारा खुले विद्यालयों को लॉकडाउन की अवधि के लिए विद्यार्थियों से सिर्फ ट्यूशन शुल्क ही लेने का सोमवार को आदेश दिया।

गौरतलब है कि आठ फरवरी से राज्य में छठी से नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए विद्यालय खुल गए हैं।

स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि विद्यालय विद्यार्थियों के कक्षाओं में आने के दिन से ही केवल पूरा शुल्क ले सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई अब भी ऑनलाइन माध्यम के जरिए हो रही है, वे केवल ट्यूशन शुल्क का ही भुगतान करेंगे।

आदेश में यह भी कहा गया कि किस्त में शुल्क अदा करने के अभिभावाकों के आग्रहों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिये।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3f4uKy3

उत्तराखंड: सरकारी हेलिकॉप्टर में पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...फजीहत पर अफसर ने दी सफाई!

करन खुराना, बागेश्वर उत्तराखंड में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। पार्टी के कद्दावर नेता मदन कौशिक त्रिवेंद्र सिंह कैबिनेट में दूसरे नम्बर के कैबिनेट मंत्री थे। हालांकि मुख्यमंत्री और कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही उन्हें भी राज्य बीजेपी की कमान सौंपी गई है, अब वह कैबिनेट मंत्री न रहकर पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता हैं।हालांकि मदन कौशिक का 'मंत्री प्रेम' अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को सरकारी हेलिकॉप्टर में बागेश्वर दौरे पर गए प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर भी दे दिया गया। मदन कौशिक बागेश्वर दौरे पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया, लेकिन वही गर्मजोशी पुलिस भी दिखा गई। पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दे दिया, पूर्व मंत्री ने भी गार्ड ऑफ ऑनर ले लिया। इतने पुराने और अनुभवी नेता भी नियम के खिलाफ दिए गए 'गार्ड ऑफ ऑनर' से इनकार न कर पाए। मदन कौशिक ने हटाई फोटो, पुलिस ने बताया 'मानवीय भूल'प्रदेश अध्यक्ष ने अपने फेसबुक पर पहले गार्ड ऑफ ऑनर की फोटो अपलोड की, मगर बवाल बढ़ता देख डिलीट कर दी। डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने एनबीटी ऑनलाइन से बताया कि यह एक मानवीय भूल है। जिले के आरआई की नासमझी रही होगी, इसलिए ऐसी भूल हो गई। 'अधिकारी की गलती से पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर'बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा, 'गार्ड ऑफ ऑनर गलत दिया गया है। आरआई छुट्टी पर थे। आरआई की जगह जो अधिकारी थे उन्होंने हेलिकॉप्टर गार्ड की जगह सलामी गार्ड भेज दिए। फिलहाल क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vNoKjd

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बनेंगे कोरोना के सुपर स्प्रेडर? बिना मास्क कई बैठकों में लिया था हिस्सा

करन खुराना, देहरादून के मुख्यमंत्री () कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को ही वह दिल्ली के दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करनी थी। यहां वह दोनों को कुम्भ के लिए आमंत्रित करते। दिल्ली दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने अपनी जांच कराई जिसमे वह कोरोना संक्रमित पाए गए। फिलहाल आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री प्रदेश में तूफानी दौरे कर रहे हैं, बीते 1-2 दिनों के दौरान उन्होंने बिना मास्क लगाए कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। उससे यह कहना गलत न होगा कि अगर मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान संक्रमित रहे होंगे तो प्रदेश में बड़ा कोरोना विस्फोट हो सकता है। हरिद्वार दौरे, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के दौरान बिना मास्क दिखे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 14 मार्च को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हरिद्वार दौरे के दौरान हरिद्वार गए थे। लोकसभा स्पीकर जब दिल्ली पहुंचे तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद 20 मार्च यानी शनिवार को मुख्यमंत्री फिर से हरिद्वार आए और उस दिन उन्होंने बैरागी साधु,किन्नर अखाड़ा, मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक आदि शामिल रहे। हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जितनी देर हरिद्वार में रहे, ज्यादातर समय उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद से तीरथ सिंह रावत अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले मुख्यमंत्री ने फटी हुई जीन्स को लेकर विवादित बयान दिया। रविवार को ही उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 200 साल तक भारत पर अमेरिका का राज रहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के दौरान राशन बंटने की बात पर कटाक्ष करते हुए कम राशन मिलने वालों से पूछा कि ज्यादा राशन चाहिए था तो 20 बच्चे पैदा करते, 2 क्यों किए। अपने इन बयानों को लेकर वह काफी ट्रोल हो रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/394dcOW

Weather News: उत्तराखंड में अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना

देहरादून उत्तराखंड मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने दो दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी मौसम विभाग ने बताया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च को मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही अन्य स्थानों पर भी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जैसे देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, में ओलावृष्टि और आकाशी बिजली चमकने की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में हवा के तेज झोंके चलने की संभावना है। जिसकी गति तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। तापमान की अगर बात करें तो तापमान अभी सामान्य से ऊपर चल रहा है। उसके बाद रेनपोल एक्टिविटी की वजह से 23 और 24 तारीख को अधिकतम तापमान दो से 3 डिग्री नीचे गिर सकता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rdrIdc

उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण लिए कमेटी गठित की

देहरादून, 22 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सचिव एचसी सेमवाल ने एक आदेश में कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रातूरी इस छह सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व करेंगी।

आदेश के अनुसार, प्रधान सचिव (न्याय विभाग), सचिव (विद्युत विभाग), अतिरिक्त सचिव (सचिवालय प्रशासन), निदेशक (महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग), डीजीपी द्वारा नामित एक एडीजी-रैंक का अधिकारी और देहरादून के एक सामाजिक कार्यकर्ता कमेटी के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

आदेश के अनुसार, ‘‘शिकायत की सुनवाई के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इस बारे में कमेटी खुद फैसला करेगी और हर मामले में संबंधित विभाग को अपना सुझाव भेजेगी।’’



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ND25Vq

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली दौरा रद्द

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की और उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनसे संपर्क में आए हों वो अपनी जांच जरूर करवा लें। सीएम सोमवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे थे। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम तय था। अधिकारियों और साधु संतों से की थी मुलाकात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को पूरे दिन रामनगर में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री हरिद्वार के दौरे पर थे। जहां पर अधिकारियों से लेकर बड़े राजनेताओं और संतों से मुलाकात की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हरिद्वार दौरे में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री के निजी सचिव के.के. मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित आए हैं। एहतियात के तौर पर बाकी स्टाफ की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री का आज से जो दो दिन का दिल्ली दौरा था। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलना था, फिलहाल वो रद्द कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r3lzAg

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित

देहरादून, 22 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अपनी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि वह वायरस से संक्रमित पाए गए है, लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह ठीक हैं।

वह पृथक-वास में रह रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

रावत ने पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस संबंधी जांच कराने का आग्रह भी किया।

रावत ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। चिकित्सकों की निरागनी में हूं और पृथक-वास में रह रहा हूं। आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’’

त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r3n8OE

रविवार, 21 मार्च 2021

त्रिवेंद्र रावत दिल्ली गए तो चली गई सीएम की कुर्सी, अब तीरथ की मोदी-शाह से मीटिंग.. क्या इशारा?

देहरादून उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चर्चाओं से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों के कारण सीएम पदभार ग्रहण करने के बाद से ही रावत लगातार खबरों में हैं। नरेंद्र मोदी को राम-कृष्ण जैसा बताने और फटी जीन्स को लेकर बयान देने के बाद रावत ने फिर एक ऐसी बात कही है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है। वहीं, इन सबके बीच सोमवार को वह दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उनकी मोदी-शाह के साथ मीटिंग होनी है। जानकारी के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत दिल्ली में चार दिन तक रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री की इस मीटिंग का मकसद तो साफ नहीं है लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीते दिनों अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने से कुछ दिन पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। त्रिवेंद्र रावत को देना पड़ा था इस्तीफा रावत ने कहा था कि उनकी पार्टी ने उनसे कहा है कि अब किसी और को यह मौका देना चाहिए। इससे पहले उन्हें भी दिल्ली तलब किया गया था। बाद में बीजेपी के पर्यवेक्षकों के कार्यक्रम के बाद अचानक से प्रदेश का नेतृत्व बदल दिया गया। ऐसे में तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे को लेकर भी इसी तरह की सुगबुगाटह चल रही है। बीते दिनों सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही तीरथ सिंह रावत ने लगातार कई विवादित बयान दिए हैं। इससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई है। तीरथ पर लिया जा सकता है ऐक्शन? माना जा रहा है कि इन बयानों को लेकर पार्टी उनके खिलाफ ऐक्शन लेने की तैयारी में है। कई राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि उत्तराखंड में फिर से मुख्यमंत्री बदले जाने की आशंका गहरा गई है। मोदी-शाह की रावत के साथ मीटिंग का यही इशारा समझ आता है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया था और उनकी कुर्सी चली गई थी और अब तीरथ भी दिल्ली जा रहे हैं। वह चार दिनों तक वह राजधानी में रहेंगे। कहा तो जा रहा है कि वह इस दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करेंगे लेकिन इन मुलाकातों का मकसद क्या है, यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में इससे पहले तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम-कृष्ण जैसा बताते हुए कहा था कि अपने सामाजिक कामों की वजह से आने वाले दिनों में मोदी वैसे ही भगवान की तरह पूजे जाएंगे, जैसे राम और कृष्ण को लोग पूजते हैं। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि औरतों को फटी जीन्स में देखकर उन्हें हैरानी होती है। ऐसी महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। '20 बच्चे क्यों नहीं पैदा किए?' रावत के इस बयान की आलोचना अभी थमी भी नहीं थी कि उन्होंने फिर एक विवादित बयान दे दिया। रविवार को एक कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से हर घर में प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया गया। जिनके 10 थे उनको 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल भर राशन दिया गया। फिर भी कुछ लोगों को जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल भर मिला। इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए। इसी कार्यक्रम में रावत ने यह भी कह दिया कि अमेरिका ने भारत को 200 सालों तक गुलाम बनाए रखा। रावत ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में संघर्ष कर रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/312jCt9

उत्तराखंड में उल्टा पड़ गया दांव, मंदिर के बाहर 'मुस्लिम बैन' पोस्टर लगाने पर हुई FIR

करन खुराना, गाजियाबाद जिले के डासना में एक मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने को लेकर हुई नाबालिग बच्चे की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना था कि मंदिर के बाहर बोर्ड लगा था कि यहां गैर-मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है, उसके बाद भी वह लड़का यहां क्यों आया? नाबालिग की पिटाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस घटना के बाद गैर-मुस्लिमों के प्रवेश वर्जित वाले बोर्ड और भी कई जगह लगाए गए हैं। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के देहरादून में भी देखने को मिला। हालांकि देहरादून जिला प्रशासन ने आनन-फानन में फ्लैक्स उतरवाकर अब इसे लगाने वाले पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, देहरादून घण्टाघर चौक पर एक मंदिर के बाहर कोई शरारती तत्व एक बैनर टांग गया जिसमें लिखा था कि इस मंदिर में है और निवेदक के तौर पर हिन्दू युवा वाहिनी का नाम लिखा गया है। पुलिस ने हटवाया बैनर, केस दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बैनर हटवाकर मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून की एसपी (सिटी) सरिता डोभाल ने बताया कि घण्टाघर के आस पास एक मंदिर में एक बैनर टंगे होने की सूचना मिली थी। बैनर को हटवा दिया गया है और बैनर में दर्ज नम्बर को वेरिफाई करवाया जा रहा है। इसी नम्बर के आधार पर धार्मिंक भवनाओं को भड़काने के आधार पर आईपीसी की धारा 153-A के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tGVFnM

ज्यादा राशन पाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करते : तीरथ सिंह रावत का विवादित बयान

देहरादून, 21 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान ज्यादा राशन पाने के लिए लोग दो बच्चों की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करते।

नैनीताल जिले के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड-19 प्रभावितों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया गया और जिसके 20 बच्चे थे उसके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो थे उसके पास 10 किलोग्राम आया।

उन्होंने कहा, ‘‘जिसके 10 थे तो 50 किलोग्राम आ गया, जिसके 20 थे तो एक क्विंटल आ गया। दो थे तो 10 किलोग्राम आ गया। लोगों ने स्टोर बना लिए और खरीददार सामने ढूंढ लिए।’’

उन्होंने कहा कि इतना बढ़िया चावल पहले कभी नहीं खाया था और लोगों को जलन होने लगी कि दो हैं तो 10 किलोग्राम मिला और 20 वाले को एक क्विंटल मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘भैया इसमें दोष किसका है? उसने 20 पैदा किए तो उसे एक क्विंटल मिला, अब इसमें जलन काहे का। जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नही किए।’’

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया और कहा कि कोविड-19 ने उसकी शक्ति को भी कम कर दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां हम 200 वर्ष तक अमेरिका के गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था। कभी सूरज छिपता नहीं था, यह कहते थे, लेकिन आज के समय में वह भी डोल गया, बोल गया।’’

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के कारण 130- 135 करोड़ की आबादी वाला देश भारत आज भी अन्य देशों की अपेक्षा राहत महसूस करता है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Qsqhek

उत्तराखंड सीएम तीरथ का अब नया 'ज्ञान'- अमेरिका ने हमें 200 सालों तक गुलाम बनाकर रखा था!

देहरादून उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (Tirath Singh Rawat) अपने बयानों और भाषणों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। महिलाओं के फटी जीन्स पहनने वाले बयान पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब देश की गुलामी को लेकर उनका नया ज्ञान सामने आया है। रविवार को एक कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में संघर्ष कर रहा है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से हर घर में प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया गया। जिनके 10 थे उनको 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल भर राशन दिया गया। फिर भी जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल भर मिला। इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए। अमेरिका ने 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा कि कोरोना महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका डोल गया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में संघर्ष कर रहा है। विश्व वानिकी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे रावत दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को विश्व वानिकी दिवस के मौके पर नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान वे लोगों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। 'राम और कृष्ण की तरह पूजे जाएंगे पीएम मोदी' उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान कृष्ण और राम से कर दी थी। तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा था कि एक दिन लोग पीएम मोदी की पूजा करेंगे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। 'फटी जींस' पर बयान से मचा बवाल वहीं तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के पहनावे वाले बयान पर ज्यादा विवाद हुआ। उन्होंने महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर टिप्पणी की थी। इस दौरान अपना एक अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार वो प्लेन से कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को फटी हुई जींस पहने देखा, उसके साथ दो बच्चे भी थे। महिला एनजीओ चलाती थी, जबकि उनके पति जेएनयू में प्रफेसर थे। रावत ने कहा कि ऐसी महिलाओं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। नहीं माने तीरथ, हाफ पैंट पर दे दिया बयान इसके बाद मुख्यमंत्री रावत ने गुरुवार को भी लड़कियों के कपड़ों को लेकर एक विवादित बयान दे डाला। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कॉलेज के वक्त का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त एक लड़की चंडीगढ़ से कॉलेज में पढ़ने आई थी जो हाफ कट ड्रेस पहनती थी और लड़के उसके पीछे पड़ गए थे। रावत ने कहा कि, 'यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई हो और अपना बदन दिखा रही हो, क्या होगा इस देश का।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/313AbVW