![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78539508/photo-78539508.jpg)
पुलकित शुक्ला, ऋषिकेश तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिस भाई ने बहन से कलाई पर राखी बंधवाते वक्त उसकी रक्षा का वचन दिया था, उसी कलयुगी सगे भाई ने बहन की आबरू लूट ली। विवाहित बहन के साथ ऐसा कुकृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली यह घटना सुनकर हर कोई अपने कानों पर हाथ रख रहा है। पीड़ित महिला के पति ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि सोमवार को जब वह अपने काम पर गया हुआ था तो उसके घर के पड़ोस में ही रहने वाला उसकी पत्नी का भाई जबरन घर में घुस आया और पत्नी को अकेला पाकर हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं, आरोपी ने किसी को बताने पर बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है आरोपी जब पति घर पहुंचा तो पीड़ित महिला ने उसे सारी आपबीती सुनाई। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी यहां काम की तलाश में आया हुआ था और बहन के घर के पड़ोस में ही रह रहा था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36K8ghA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें