![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78552344/photo-78552344.jpg)
पिथौरागढ़, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग क्षेत्र में तेंदुए के हमले में सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी विनय भार्गव ने यहां बताया कि भट्टीगांव में यह घटना बुधवार शाम में उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंने बताया कि तेंदुआ बच्ची पर हमला करके उसे पास की झाडियों में खींच ले गया। उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण आए जिन्हें देखकर तेंदुआ भाग गया लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। भार्गव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया गया है और निवासियों से सतर्क रहने को कहा गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SCYBkU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें