बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

एक साल पहले कोर्ट मैर‍िज, अब पत्नी कर रही साथ रहने से इनकार, युवक ने पुलिस से की गुहार

पुलकित शुक्ला, देहरादून करने के महज एक साल बाद युवती का मन बदल गया तो उसने कर दिया। शादी के बाद युवती अपनी पढ़ाई पूरी करने पालमपुर चली गई थी। वहां नया दोस्त मिलने पर युवती ने पति के पास आने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं दवाब बनाने पर युवती ने पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पति की शिकायत पर युवती और दोस्त के ख‍िलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साहिबाबाद, गाजियाबाद में रहने वाले सौरभ कुशवाहा ने एसएसपी को द‍िए शिकायती पत्र में बताया कि 2019 में एसडीएम कोर्ट देहरादून में उसने स्वाति नाम की युवती के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी की जानकारी परिवार वालों को नहीं दी गई थी। शादी के बाद स्वाति अपनी पीएचडी पूरी करने के लिए पालमपुर चली गई और वहां हॉस्टल में रहने लगी। पीएचडी पूरी करने के बाद वापस आने का क‍िया था वादा स्वाति ने कहा था कि पीएचडी पूरी होने के बाद वह पति के पास आ जाएगी लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद वह हॉस्टल में ही रहती रही। हाल ही में सौरभ को पता चला कि उसकी पत्नी स्वाति चंडीगढ़ के एक मॉल में किसी युवक के साथ घूम रही है। झूठे केस में फंसाने की धमकी श‍िकायत के मुताब‍िक, जब सौरभ ने स्वाति से संपर्क तो स्वाति ने पति सौरभ के पास आने से साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने दवाब बनाया तो वह उसे दुष्कर्म और उसके परिवार वालों को भी झूठे केस में फंसा देगी। इसके बाद स्वाति ने सौरभ का फोन उठाना बंद कर दिया। पुल‍िस ने दर्ज किया केस पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने स्वाति और उसके दोस्त अंकित के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र में तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iBn44p

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें