सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

उत्तराखंड: सीमा क्षेत्र के व्यापारियों की भूख हडताल आठवें दिन भी जारी

पिथौरागढ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत और नेपाल को जोड़ने वाले पुल को खोले जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सीमावर्ती शहर झूलाघाट में व्यापारियों की क्रमिक भूख हडताल आठवें दिन सोमवार को भी जारी रही। आक्रोशित व्यापारी दोनों देशों के बीच नियमित यातायात बहाल करने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से पुल के बंद होने से उनका व्यापार में काफी घाटा हो रहा है। झूलाघाट व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश जोशी ने कहा, ‘‘इस सीमावर्ती कस्बे के करीब 300 व्यापारियों को पिछले छह महीनों में 15 करोड रुपये की हानि हुई है क्योंकि हमारे ज्यादातर खरीददार पश्चिमी नेपाली जिलों जैसे बैतारी, दादेलधुरा और बजांग से ही आते हैं।’’ सीमावर्ती पुल को खोले जाने के अलावा व्यापारी सरकार से उन्हें हुई हानि का मुआवजा देने की मांग भी कर रहे हैं। जोशी ने कहा कि कस्बे के ज्यादातर व्यापारियों को पिछले छह महीनों से काफी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अगर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो उन्हें अपना पारंपरिक पेशा छोडकर यहां से कहीं और पलायन करना पड़ेगा। व्यापारी संघों ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33u2yyu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें