देहरादून, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 54,525 हो गई। इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 734 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि उधमसिंह नगर से 63, हरिद्वार से 62, नैनीताल से 56, चमोली से 27, उत्तरकाशी से 17, टिहरी से 16, नागेश्वर से 14, पौड़ी से 10, पिथौरागढ़ तथा चंपावत से नौ-नौ और रुद्रप्रयाग तथा अल्मोड़ा से छह-छह मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 18 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की तादाद 734 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब भी 7,321 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 46,186 संक्रमण से उबर चुके हैं। 284 लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SHMpzl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें