रविवार, 4 अप्रैल 2021

Uttarakhand Forest Fire: उत्‍तराखंड के जंगलों की आग बुझाने को केंद्र सरकार ने दिए हेलिकॉप्‍टर, 24 घंटे में 4 लोग और 7 जानवरों की जान गई

देहरादून उत्‍तराखंड के जंगलों में लगी आग से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों और 7 जानवरों की मौत हो चुकी है। इस बीच लगभग 62 हेक्‍टेयर इलाके के जंगल आग में धधक रहे हैं। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार ने उत्‍तराखंड सरकार पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया है। उत्‍तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि राज्‍य में 964 जगहों पर आग लगी है। कुल 7 जानवर और 4 इंसानों की मौत हुई है, दो लोग घायल हैं। उन्‍होंने कहा, 'गर्मी का मौसम राज्‍य सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। मुख्‍यमंत्री और मैं हालात पर अलग-अलग नजर रखे हुए हैं। हम हेलिकॉप्‍टर के जरिए आग बुझाने की कोशिश करेंगे।' अमित शाह ने किया ट्वीट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'उत्‍तराखंड के जंगलों में आग के बारे में मैंने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से बात करके जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलिकॉप्‍टर उत्‍तराखंड सरकार को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।' उत्‍तराखंड के प्रधान मुख्‍य संरक्षक (आग) का कहना है कि आग को बुझाने के लिए वन विभाग के 12000 गार्ड और फायर वॉचर लगे हेा। अब तक आग से 37 लाख की संपत्ति की नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2020 से जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी थीं। वन विभाग के अनुसार तब से अब तक प्रदेश में आग की कुल 609 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे 1263.53 हेक्टेयर जंगल भस्म हो चुका है। 4 लोगों की मौत हो चुकी है। सात पशुओं को भी प्राण गवाने पड़े।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fFcyex

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें