![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81897037/photo-81897037.jpg)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के भिलंगना ब्लॉक के थाती-कठुड़ पट्टी क्षेत्र के कुंडी गांव निवासी पांच दोस्त शनिवार सायं शिकार करने चोलाह तोक के जंगल गए थे जहां शिकार करते समय अचानक निशाना चूकने से एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली लगने से 19 वर्षीय संतोष पंवार की मृत्यु होने से अन्य युवक डर गए और उनमें से तीन ने कथित तौर पर जहर खा लिया ।
ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम को निकले पांचों युवकों के देर रात तक वापस न आने पर घर वालों ने जंगल में उनकी तलाश की तो वहां संतोष सहित अन्य युवक पड़े मिले।
उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को ग्रामीण निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घनसाली के उपजिलाधिकारी फिंचा राम चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चौहान ने बताया कि संतोष के अलावा मृतकों में अर्जुन सिंह पंवार (23), पंकज सिंह (24) और सोबन सिंह पंवार (23) शामिल हैं ।
हालांकि, पांचवें युवक का अभी कुछ पता नहीं है जिसे फरार बताया जा रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sNOpWY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें