रविवार, 4 अप्रैल 2021

Haridwar Kumbh 2021: 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार नहीं जाएंगी ट्रेनें

हरिद्वार देश में बढ़ते कोरोना के केस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए हरिद्वार कुंभ में भी सख्ती के साथ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अभी तक जो ट्रेनें हरिद्वार तक जाती थी, अब वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 11 से 14 अप्रैल तक नहीं पहुंचेंगी। हरिद्वार आने वाली ट्रेनों को हरिद्वार के इन रेलवे स्टेशनों पर रोका जाएगा, जिसमें रुड़की, लक्सर, और ज्वालापुर शामिल हैं। इन्हीं रेलवे स्टेशनों से उतरकर श्रद्धालु कुंभ नगरी हरिद्वार में प्रवेश करेंगे। बता दें कि दूसरा और तीसरा शाही स्नान 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को है। 1अप्रैल को शुरू हुआ कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कुंभ मेले में 3 शाही स्नान होंगे, जिसमें सभी 13 अखाड़े के नागा साधु और महामंडलेश्वर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में डुबकी लगाएंगे। 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को बैसाखी स्नान और 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होने वाले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े और श्रद्धालु स्नान करेंगे कोरोना महामारी और भारी संख्या में आने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R8XhJ3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें