बुधवार, 15 अप्रैल 2020

उत्तराखंड: यूपी के गांव में मिला कोरोना पॉजीटिव, ऊधमसिंहनगर के आठ गांव हुए क्‍वारंटीन

मनोज पाण्डेय,देहरादून के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन द्वारा सावधानी बरती जा रही है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के अफजलगढ़ तहसील के ग्राम मनियावाला में कोरोना संदिग्ध एक व्यक्ति के सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने जसपुर के आठ गांवों के लोगों को होम क्‍वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के गांव में एक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर नगर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बाॅर्डर सील कर सीमा से लगे आठ गांवों को क्‍वारंटीन कर दिया गया है। लोग अपने घरों में कैद रहेंगे। गांवों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। जिससे कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज कराया जाएगा। इन गांवों को किया गया क्‍वारंटीन जसपुर को मनियावाला गांव से लगे ऊधमसिंहनगर जिले के आठ गांवों अंगदपुर, धर्मपुर, आसपुर, रायपुर, पूरनपुर, गूलरगोजी, किशनपुर और उमरपुर के लोगों को अग्रिम आदेशों तक होम क्वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे। किसी बाहरी व्यक्ति का इन गांवों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन गांवों में आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। आकस्मिक सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित होंगी। सभी लोगों की होगी स्क्रीनिंग डीएम ऊधमसिंहनगर के अनुसार, नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि राशन, सब्जियों और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होती रहे। उन्होंने सीएमओ को आठ गांवों के लिए अलग-अलग टीमें गठित करने, घर-घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने और सैंपल लेने की कार्यवाई जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ai18Y8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें