देहरादून, 29 अप्रैल :भाषा: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कोविड-19 से संघर्ष में लगे कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए बुधवार को 2.48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना योद्धाओं के लिए मंजूर किए गए 2.48 करोड़ रुपये की राशि से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां खरीदी जाएंगी । उन्होंने बताया कि होम्योपैथी की आर्सेनिक अल्बम-30 और आयुर्वेद की गिलोय, अश्वगंधा ,तुलसी ,काढ़ा जैसी दवाएं खरीदने में यह धनराशि इस्तेमाल की जाएगी। मंत्री ने बताया कि गुरुवार 30 अप्रैल से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड जांच की मंजूरी मिल गयी है । उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी कोविड जांच शुरू करने के प्रस्ताव को केंद्र से जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है । उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 16 समर्पित कोविड अस्पताल हैं । इसके अलावा प्रदेश में 3944 आइसोलेशन बेड और 19219 पृथक-वास बिस्तर हैं । प्रदेश में फिलहाल कोविड रोगियों का आंकडा 54 है जिनमें से 34 ठीक हो चुके हैं । कौशिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल में मंजूर 325 करोड़ रपुये की लागत से बनने वाले हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने प्राचार्य और डीन सहित पांच—पांच पद स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र ने 292.50 करोड रुपये का अपना अंशदान जारी कर दिया है जबकि इन कॉलेजों के लिए उत्तराखंड सरकार दस प्रतिशत अंशदान देगी जो 32.50 करोड़ रुपये का होगा । मंत्री ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की 100—100 सीटें होंगी । कौशिक ने बताया कि एक अन्य निर्णय में खरीफ फसल के बीज में मिलने वाली सब्सिडी के अलावा 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी भी कृषकों को दी जाएगी। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने 72 मेगावाट की त्यूणी पलासू और 80 मेगावाट की आराकोट त्यूणी परियोजना को उत्तराखंड जलविद्युत निगम के माध्यम से बनाने को मंजूरी दी है । मंत्री ने बताया कि दोनों परियोजनाओं पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aRLu5H
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें