शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

उत्तराखंड: एक बच्चे और डॉक्टर को हुआ कोरोना, नौ मरीज हुए पूरी तरह स्वस्थ

महेश पांडे, देहरादून उत्तराखंड में दो दिन की राहत के बाद शुक्रवार को संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और देहरादून में हॉट स्पॉट घोषित की गई भगतसिंह कॉलोनी के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो चुकी हैं। दो जमातियों समेत नौ लोग अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं। दरअसल अकेले देहरादून में अब तक कोरोना संक्रमण के बीस मामले सामने आ चुके हैं। पूरे राज्य में 62424 लोगों को होम क्‍वारंटीन और 1898 संस्थागत क्‍वारंटीन हैं। बुधवार की तुलना में नौ हजार से ज्यादा लोग क्‍वारंटीन किए गए हैं। पहले यह संख्या 53000 थी। उत्तराखंड में अभी धीमी गति से ही टेस्टिंग हो रही है। अभी तक केवल ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही टेस्टिंग हो पा रही है, जबकि जल्द दून अस्पताल समेत आइआइपी में टेस्टिंग की तैयारी चल रही है। बता दें कि इस समय पूरे देश भर में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस लिहाज से उत्तराखंड में अभी धीमी गति से टेस्टिंग हो रही है। अभी तक केवल ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही टेस्टिंग हो पा रही है, जबकि जल्द दून अस्पताल समेत आइआइपी में टेस्टिंग की तैयारी चल रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट कर उन्हें क्‍वारंटीन किया जा जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ahPL2n

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें