![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75383217/photo-75383217.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथोरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत और पौड़ी में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाएगा। शराब, नाई समते जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है, उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। रेड जोन वाले चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी। लोगों से सीएम की अपील- जरूरी हो तभी बाहर निकलें ये सभी फैसले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों की एक बैठक में लिए गए है। बैठक में मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर ना निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने छूट के दायरे में आने वाले 9 जिलों के लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर से निकलें, अनावश्यक बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इश बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली और राधिका झा उपस्थित थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KxNqWr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें