गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

लॉकडाउन से ‘चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना’ में विलंब

पिथौरागढ़, 16 अप्रैल (भाषा) लॉकडाउन के कारण मजदूरों की कमी के चलते ‘चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना’ के 150 किलोमीटर टनकपुर-पिथौरागढ़ हिस्से का निर्माण पूरा होने में लगभग छह माह का विलंब आ सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण :एनएचएआई: के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला ने कहा, ‘‘ परियोजना के इस हिस्से का निर्माण कार्य इस साल जून तक संपन्न होना था । लेकिन अब इसके नवंबर से पहले तैयार होने की संभावना नहीं है क्योंकि परियोजना में काम कर रहे प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के कारण यहां से चले गये हैं ।’’ उन्होंने बताया कि मजदूरों और तकनीकी स्टॉफ की कमी से कटान, हाफट मिक्सिंग,पत्थरों को तोड़ने जैसे काम प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि अगर तीन मई के बाद परियोजना पर काम शुरू हो जाता है तो भी वह जून-जुलाई में मानसून के कारण फिर प्रभावित होगा । लगातार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से भी मानसून के दौरान कार्य ठप्प हो जाता है जिससे कार्य की प्रगति धीमी हो जाती है । ‘चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VdCnI6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें