गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 47 मरीजों में से 24 ठीक हो चुके : रावत

देहरादून, 23 अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 47 मरीजों में से 24 ठीक हो चुके हैं और बहुत जल्द राज्य कोरोनामुक्त हो जाएगा। यहां मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं।’’ राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये कोरोना योद्धा के साथ ही प्रदेशवासियों को भी धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और साथ ही जनता ने भी दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है। रावत ने कहा कि इसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन का इसी प्रकार साथ मिलता रहा तो कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई में अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था और इसके बाद राज्य सरकार ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता कफर्यू और उसके बाद लॉकडाउन को लागू हुए आज एक महीना एक दिन हो गया है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड आज कोरोना की रोकथाम में देश में तीसरे नंबर पर है और प्रशासनिक तंत्र के साथ ही इसमें पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी जनता इसी तरह से पूरे संयम के साथ आगे भी सहयोग देती रहेगी। इस बीच, उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को सामने आया कोरोना का 47 वां मरीज 54 वर्षीय एक व्यक्ति है जो तबलीग जमात के संक्रमित सदस्यों के संपर्क में रहा था। यहां स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह व्यक्ति मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले उस आठ सदस्यीय दल में शामिल है जिसमें से दो जमात सदस्य समेत चार व्यक्ति पहले की कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cDUZXJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें