![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75252228/photo-75252228.jpg)
देहरादून, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों में से कुछ को शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘कुछ रियायतें दी गयी हैं। उघोग खोलने, निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी गयी है। कृषि से जुड़ी दुकानें खोली गयी हैं, मोटर मैकेनिक की दुकानें खोली गई हैं। एक तरह से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां थोडी बहुत प्रारंभ कर दी गयी हैं।’’ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जमातियों की वजह से कुछ दिक्कतें आई, कुछ लोग बाहर से आए और संक्रमित पाए गये लेकिन इसे नियंत्रित करने में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस की भूमिका बहुत सराहनीय और प्रशंसनीय रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग आगे रहकर काम कर रहे हैं, उससे समाज मानने लगा है कि सरकार किस ढंग से काम कर सकती है। कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अलावा सामाजिक संगठनों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। बाइस मार्च को (जनता कर्फ्यू) के दिन से चले आ रहे सहयोग को आगे भी बनाए रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेशवासियों से कहा कि कोरोना वायरस किसी भी रूप में आक्रमण कर सकता है और इससे बचाव के लिए सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा से बढ़िया कोई समाधान नहीं है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RPWWrY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें