![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75321426/photo-75321426.jpg)
देहरादून, 23 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए मोबाइल ऐप जारी किया है। कर्नाटक और मध्य प्रदेश सरकार के लिए इसी तरह का ऐप बना चुकी वैल्यू फर्स्ट नाम की कंपनी के साथ मिलकर यह 'देवभूमि सेवा' ऐप बनाया गया है। इस ऐप का विचार सबसे पहले लाने वाले कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंस गये और घर नहीं लौट पा रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप से उन लोगों को भी मदद पहुंचाना संभव होगा जिन्हें मास्क जैसे जरूरी सुरक्षात्मक चीजों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। खंडूरी ने बताया कि कई राज्य सरकारों के हेल्पलाइन नंबरों के सक्रिय न होने की शिकायतों के बाद यह ऐप जारी करने का विचार आया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास लोगों तक पहुंच बनाकर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक ले जाना है जिससे उनका समाधान हो सके।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति अन्य जगहों की अपेक्षा बेहतर है लेकिन इस वायरस के खिलाफ संघर्ष लंबे समय तक चलेगा जिसके लिए हमें सावधान और सतर्क रहना होगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34YD2jN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें