महेश पांडे, देहरादून उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते प्रदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। यह तीनों मामले एम्स ऋषिकेश से हैं। इनमें एक स्टाफ नर्स, न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती एक महिला और एक अन्य मरीज का तीमारदार शामिल है। इससे पहले रविवार को भी यहां यूरोलॉजी विभाग में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बता दें कि बीते तीन दिनों के भीतर एम्स में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती महिला मूलरूप से नैनीताल जनपद के लालकुंआ की रहने वाली है। बीती 22 अप्रैल से वह एम्स भर्ती हैं। 56 वर्षीय महिला को दो मार्च को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। इस पर उसे हल्द्वानी के बृजलाल हॉस्पिटल और आठ मार्च को विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां वह 19 अप्रैल तक भर्ती रही। इसके बाद उसे बरेली के श्रीराम मूर्ति हॉस्पिटल बरेली रेफर कर दिया गया। 21 अप्रैल तक वहां भर्ती रहने के बाद 22 अप्रैल को महिला को एम्स ऋषिकेश लाया गया। इसके अलावा अस्पताल के ही जनरल सर्जरी वार्ड में तैनात 26 वर्षीय एक स्टाफ नर्स भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय एक महिला मरीज के तीमारदार की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। उत्तराखंड में अब तक 5266 नमूनों की जांच स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती के अनुसार, 5266 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 5212 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव और 54 की पॉजिटिव आई है। अब तक कोरोना से 34 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। मंगलवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुआ एक मरीज भी इसमें शामिल है। वर्तमान में प्रदेश में केस 20 एक्टिव हैं। वहीं मंगलवार को 214 और सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें देहरादून से 100, ऊधमसिंहनगर से 83, नैनीताल से 22, हरिद्वार से सात, उत्तरकाशी से पांच और पौड़ी से चार सैंपल शामिल हैं। निजी लैब में भी 55 सैंपलों की कोरोना जांच होनी शेष है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cVrNLP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें