![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75476882/photo-75476882.jpg)
देहरादून, 30 अप्रैल :भाषा: उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बृहस्पतिवार को आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली और आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को यह जिम्मेदारी विभिन्न राज्यों में फंसे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और प्रवासी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी करने के बाद दी है । इस बीच, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राज्य आपस में बात करके फंसे हुए पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों, प्रवासी मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करें । सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले दिशानिर्देशों के अनुसार, आने से पहले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और उसके सही पाए जाने पर आने की अनुमति दी जाएगी । उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद भी हर व्यक्ति की दोबारा जांच होगी और प्रथमद्रष्टया सही पाए जाने पर उसे घर में अलग रखा जाएगा जबकि कुछ संदिग्ध लक्षण दिखने पर उसे पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा । सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को लाने के लिए अन्य राज्यों के नोडल अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी गयी है । इसके अलावा, यह भी देखा जा रहा है कि कितने लोग आएंगे, कब आएंगे और कहां आयेंगे और इसी के आधार पर बसों की व्यवस्था की जाएगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3d2N2ve
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें