![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75474766/photo-75474766.jpg)
ऋषिकेश, 30 अप्रैल :भाषा: ऋषिकेश एम्स में तीन दिनों में कोरोना वायरस के चार मामले आने के बाद अस्पताल की मांग पर देहरादून जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को उसके चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को होटलों व आश्रमों में ठहरने की व्यवस्था शुरू कर दी ताकि घातक विषाणु के सामुदायिक प्रसार की आशंका को कम किया जा सके। गढ़वाल क्षेत्र के मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने बुधवार को एम्स ऋषिकेश के ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों तथा स्थानीय निवासियों के व्यापक हित में एम्स स्टाफ के लिए अलग से रहने तथा खाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे । एम्स कर्मी रहने और खाने की अलग व्यवस्था होने पर फिलहाल अपने परिवार और समाज से दूर रहेंगे और वहीं से अस्पताल में डयूटी करने आएंगे जिससे सामुदायिक संक्रमण की आशंका कम हो सकेगी। एम्स ऋषिकेश में 25 से 28 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के चार मामले आए जिनमें से दो एम्स के स्टॉफ हैं जबकि एक मरीज और एक अन्य मरीज का तीमारदार है । ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने तीन कमरे डॉक्टरों के लिए और पाँच कमरे हेल्थकेयर स्टाफ के लिए मांगे थे, वे उन्हें उपलब्ध करा दिए गये हैं । उन्होंने बताया कि एम्स की मांग के अनुसार कमरों और खाने की व्यवस्था आगे भी की जाएगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KL4kRo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें