बुधवार, 15 अप्रैल 2020

हरिद्वार: लक्सर के बहादरपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को किया सील

महेश पांडे, देहरादून जिले में देर रात एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लक्सर प्रशासन ने बहादरपुर गांव को पूरी तरह सील कर दिया। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव से निकलने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बन्द कर दिए गए हैं। बहादरपुर खादर गांव एक तरह से प्रशासन की छावनी में तब्दील हो गया है। लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि देर शाम बहादरपुर गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पूरे गांव में जरूरी सामान जैसे दूध, फल, सब्जी, आटा, चावल आदि लोगों को डोर टू डोर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को गाइड लाइन जारी कर बता दिया गया है। गांव में किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बहादरपुर खादर गांव में न तो कोई बाहर से आ सकेगा और ना ही कोई बाहर जा सकेगा। गांव के बाहर हेल्प कैंप भी, 24 घंटे मिलेगी सेवा उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों ने डेरा डाल दिया है। गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। गांव में एक हेल्प कैंप भी लगाया गया है, जिसमें 24 घंटे तीन लोगों की ड्यूटी रहेगी। इस कैंप का नंबर गांव के सभी लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि हर कोई अपनी सुविधानुसार सामान मंगवा सके।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cm3BCe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें