शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों की संख्या 48 हुई

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने से इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 48 हो गयी है । अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने यहां बताया कि कोरोना संक्रमित पाया गया 40 वर्षीय मरीज नैनीताल जिले के हल्द्वानी का निवासी है और पूर्व में इस रोग से पीड़ित एक व्यक्ति के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 48 मरीजों में से 25 स्वस्थ हो चुके हैं । पंत ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने दून मेडिकल कॉलेज स्थित प्रयोगशाला को भी कोरोना जांच के लिए अधिकृत कर दिया है जिसके बाद उत्तराखंड में सरकारी क्षेत्र में तीन प्रयोगशालाएं सैंपल जांच के लिए उपलब्ध हो गयी हैं । हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश में कोरोना जांच की सुविधा पहले ही उपलब्ध थी । इस बीच, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने अगले छह महीने तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है । एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए आईएएस एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि आगामी छह महीने तक हर महीने एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y2a29C

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें