शनिवार, 25 अप्रैल 2020

उत्तराखंड के रिजॉर्ट में फंसे पर्यटकों ने प्रशासन से वापस घर भेजने का आग्रह किया

पिथौरागढ, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ में लॉकडाउन के कारण पिछले करीब एक महीने से फंसे पश्चिम बंगाल के 27 पर्यटकों ने शनिवार को स्थानीय प्रशासन से उन्हें घर भेजने का आग्रह किया और कहा कि उनका धन और आवश्यक दवाएं खत्म हो गयी हैं । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले केबेरीनाग इलाके में एक रिजॉर्ट में ये लोग 21 मार्च से फंसे हुये हैं । पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के रहने वाले पर्यटक शांतनु घोष ने बताया, '​हम अपने कुमाउं टूर के कार्यक्रम में 21 मार्च को चौकोरी आये थे लेकिन कोविड—19 के संक्रमण के प्रसार के रोकने के मद्देनजर जारी लॉकडाउन कारण हम यहां फंस गये ।' उन्होंने बताया कि उनके समूह में चार साल की एक बच्ची है । साथ ही चार ऐसे लोग हैं जिनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है तथा उन्हें नियमित दवा की आवश्यकता पड़ती है । उन्होंने कहा कि अब उनकी दवाएं खत्म हो चुकी हैं जो यहां स्थानीय बाजारों के उपलब्ध नहीं है । पर्यटकों के इस समूह में पश्चिम बंगाल के हावड़ा, बांकुड़ा, दुर्गापुर और आसनसोल जिले के लोग शामिल हैं । इस संबंध में पूछे जाने पर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी वी के जोगदांडे ने बताया कि उन लोगों के समक्ष आ रही समस्या से प्रशासन अवगत है। उन्होंने बताया कि उन्हें दवा समेत आवश्यक चीजें उपब्ध करायी जा रही है । जिलाधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद ही उन्हें वापस उनके घरों को भेजा जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकृत अधिकारियों के पास पत्र भेजा चुका है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जो भी निर्देश मिलेगा हम उसी के अनुरूप काम करेंगे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2zvpOQ5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें