मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगदी आदित्यनाथ के पिता पंचतत्व में विलीन

देहरादून, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता और समाजसेवी आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को पौडी गढवाल जिले में फूलचटटी गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया । दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की पार्थिव देह को उनके ज्येष्ठ पुत्र मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने मुखाग्नि दी । आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था । योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संकट के बीच दायित्व बढ़ जाने के कारण अपने पिता की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए । हांलांकि, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत फूलचट्टी गंगातट पर पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल हुए । इससे पूर्व उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। रावत ने कहा कि दिवंगत बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी उत्तराखंड को हमेशा खलेगी और इनके द्वारा समाज के प्रति किए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पौडी गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद मुनि, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश, उत्तर प्रदेश के एडिशनल कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री योगी के विशेष कार्याधिकारी भारत भूषण रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34QMSEy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें