![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75411815/photo-75411815.jpg)
उत्तरकाशी, 27 अप्रैल :भाषा: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में मटियाली छानी में पुलिस ने सोमवार को 0.137 हेक्टेयर पर लगी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुए 11 उत्पादकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । राजस्व उप निरीक्षक उपेंद्र राणा ने पुरोला के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को तहसील मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर हुडोली के समीप मटियाली छानी में प्रतिबंधित अफीम की खेती की सूचना दी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी कुमार ने पुलिस को प्रतिबंधित अफीम की खेती नष्ट करने के निर्देश दिये। सोमवार को पुलिस ने 0.137 हेक्टेयर जमीन पर उगी अवैध अफीम नष्ट कर दी । इस संबंध में पुलिस ने मटियाली गांव के 11 अफीम उत्पादकों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई भी अफीम की खेती नहीं करता है और विभिन्न पहाड़ी पकवानों तथा त्योहारों में घरेलू उपयोग के लिये पोस्त उगाया जाता है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2y4qjA3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें