बुधवार, 15 अप्रैल 2020

कांग्रेस ने उत्तराखंड के प्रवासियों को वापस लाने की मांग की

देहरादून, 15 अप्रैल :भाषा: उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंस गए राज्य के निवासियों की वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने की बुधवार को मांग की और कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी । लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने यहां जारी एक संयुकत बयान में इस मसले पर राज्य सरकार का रवैया उदासीन रहने का आरोप लगाया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश, महामंत्री विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बयान में कहा, ' क्या आप उत्तराखंड के लोगों के सड़क पर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जैसा कि भीड ने मुंबई में किया । अगर आप लॉकडाउन में गुजरातियों को 15 लक्जरी बसों में हरिद्वार से गुजरात भेज सकते हैं तो आप दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों को लाने के लिए 15 सरकारी बसों की व्यवस्था नहीं कर सकते ।' उन्होंने कहा, 'अन्य राज्यों में फंसे हुए उत्तराखंड के लोगों को अगर इस स्थिति में कुछ होता है तो इसके पूर्ण जिम्मेदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत होंगे।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XDDGlp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें