मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

लॉकडाउन के बावजूद नहीं बदलेगा समय, 29 अप्रैल को ही खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

जोशीमठ कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बीच भले ही देश के तमाम मंदिरों की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगी हो, लेकिन सब बावजूद केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि नहीं बदलेगी। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के रावल द्वारा केदार के तीर्थ पुरोहित और अधिकारियों की बैठक कर यह निर्णय लिया है कि केदारनाथ के कपाट पूर्व में तय किए वक्त पर ही खोले जाएंगे। पूर्व में बसंत पंचमी के दिन भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 29 अप्रैल को प्रातः 6:10 पर खोलने का मुहूर्त तय था जिस पर मंदिर के पंडे पुजारी और रावल अब भी कायम हैं। केदारनाथ के कपाट खोलने को लेकर राज्य के धर्मस्व और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) के बयान कि केदारनाथ के कपाट 14 मई को खुलेंगे से केदार तीर्थ पुरोहितों और पंडों के बीच विवाद बढ़ने लगा था। इसके बाद इस विवाद पर लगाम लगाने को केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने मंगलवार सुबह सभी पक्षों की बैठक बुलाई। इस बैठक में मंदिर के कपाट को तय तिथि पर ही खोलने का फैसला किया गया। इस निर्णय के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर हक हकूधारियों और प्रशासन के बीच टकराव के आसार पैदा हो गए हैं। मंत्री ने कहा था- 14 मई को खुलेंगे कपाट प्रशासन इस पक्ष में है कि कपाट खोलने की तिथि बदलनी चाहिए। राज्य के पर्यटन मंत्री ने तो कल नई तिथि की घोषणा भी कर दी थी, लेकिन मंगलवार को हुआ फैसला इससे अलग हो गया। पर्यटन मंत्री ने केदार के कपाट 14 मई को खुलने की जानकारी देकर इस मामले में विवाद को हवा दे दी थी। इससे असंतुष्ट मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर में कपाट खोलने की तिथि को स्वीकार नहीं किया और पुरानी तिथि पर ही कपाट खोलने का ऐलान कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3atrOoG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें