![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71991268/photo-71991268.jpg)
हरिद्वार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सांसद की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। उन्हें हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंह की हालत अब स्थिर है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीरथ सिंह गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं। रविवार सुबह वह राजधानी दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान भीमगौड़ा-पंतदीप के नजदीक हाइवे पर सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी कार पलट गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद सांसद बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिंह की हालत अभी स्थिर है। उन्हें हिप्स बोन्स में चोटें आई हैं। फिलहाल, उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CqEXQX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें