शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

बहुभाषायी कंटेट क्रियेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए- स्मृति

देहरादून, आठ नवंबर (भाषा) कंटेंट क्रियेशन पर बल देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि तेजी से बदलते विश्व में कंटेंट क्रियेशन को देखते हुए हमारा सिस्टम भी प्रगतिशील होना चाहिए। राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कंटेंट क्रियेशन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश में एक कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित करना होगा जो हमारी भाषायी ताकत को मजबूत करने का भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि केवल बॉलीवुड तक ही सीमित न रहा जाये तथा बहुभाषायी कंटेंट क्रियेटर की व्यवस्था हो। आने वाले समय में डिजिटल मीडिया को सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए स्मृति ने कहा कि डिजिटल क्रांति के लिए भी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का इतिहास और संस्कृति बहुत समृद्ध है और पूरे विश्व से इसका परिचय कराए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए उसका अभिलेखीकरण व डिजीटाइजेशन करना होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की फिल्म नीति के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं और बड़ी संख्या में यहां फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है। फिल्म कान्क्लेव में फिल्म जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया, मुजफ्फर अली आदि शामिल हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36OaBpe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें