![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72247730/photo-72247730.jpg)
देहरादून, 26 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेश टंडन ने देश में समान नागरिक संहिता की हिमायत की। राज्य विधि आयोग की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए टंडन ने मंगलवार को बताया कि बैठक में अनुच्छेद 44 के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और सभी लोगों के विचार समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे। उन्होंने कहा, ‘'हम एक देश एक संविधान में विश्वास रखते हैं। यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उददेश्य की ओर संकल्प के साथ बढ रहे हैं। भारत का संविधान पूजनीय है और उसका अनुकरण वैसे ही श्रद्धापूर्वक किया जाना चाहिए जैसे हम रामचरित मानस या भगवदगीता का सम्मान करते हैं।’’ विधि आयोग की बैठक में मौजूद उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी मौजूद लोगों को संविधान की शपथ दिलायी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2pXOlZK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें