देहरादून उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर का नाम अब कण्वनगरी कोटद्वार होगा, उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन करते हुए और वीर भरत स्मारक का लोकार्पण करते हुए ये घोषणा की । मुख्यमंत्री ने कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व के पहले मुस्लिम योग साधना शिविर का बुधवार को उद्घाटन किया ।इसमें विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी कण्वाश्रम के विकास के लिए तत्पर है। दुनिया ने योग को अपनाया: सीएम इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं। योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप से मनाया जाता है। योग को आज पूरी दुनिया अपना रही है। योग को धर्म से जोड़ना गलत: हरक इस मौके पर आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मुस्लिम योग शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस योग शिविर के माध्यम से पूरे विश्व में एक संदेश जाएगा। योग को धर्म से जोड़ना गलत है। यह विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। योग सभी को जोड़ता है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XsU8CS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें