बुधवार, 20 नवंबर 2019

उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को स्वीकृति

देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर एनसीसी अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति प्रदान की। सड़क दुर्घटना में घायल एनसीसी कैडेट रोशनी को आर्थिक सहायता की मंजूरी मिली। प्रदेश भर में एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एनसीसी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कंपनी को अपग्रेड किए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एनसीसी के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एनसीसी को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेजर जनरल सुधीर बहल ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प, आईएमए प्रशिक्षण, निशानेबाजी प्रशिक्षण, नौसैनिक प्रशिक्षण सहित विदेश यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी प्रतिभाग करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 में जूनियर सुब्रोतो कप बालक के लिए उत्तराखंड निदेशालय की टीम का चयन हुआ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/345IiRC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें