![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72044034/photo-72044034.jpg)
देहरादून के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकार को बेचने की साजिश रच रही है। हरीश रावत ने इसके खिलाफ 14 नवंबर को ऋषिकेश के टिहरी डैम मुख्यालय में उपवास करने का भी ऐलान किया है और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरीश रावत ने लिखा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरकारी उपक्रमों और संस्थाओं की नींव डालकर आज के भारत के निर्माण की इमारत खड़ी की और दूसरी तरफ आज की सत्ता सरकारी उपक्रमों को एक-एक कर पूंजीपतियों के हाथ में बेच रही है। अब उत्तराखंड के सपनों का सागर टिहरी सागर को भी बेचा जा रहा है। हमारा नारा है, नेहरू के सपनों को मिटने नहीं देंगे। उत्तराखंड की संपत्तियों को बिकने नहीं देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, 'नेहरू जी () के जन्मदिन पर टिहरी डैम को को बेचे जाने की साजिश के खिलाफ सांकेतिक उपवास उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/350dBNL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें