देहरादून उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा का सातवां दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में इस साल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को मानद उपाधि दी जाएगी। एक दिसंबर को गढ़वाल विवि का सातवां दीक्षांत समारोह स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित होना प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इस समारोह में केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समारोह में विशेष रूप से एनएसए अजीत डोभाल को डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के घीड़ी गांव निवासी अजीत डोभाल ने अपनी पढ़ाई आगरा विश्वविद्यालय से पूरी की है। 2019 में दोबारा एनएसए बने थे डोभाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, कुलपति की ओर से एनएसए अजीत डोभाल का नाम मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित किया गया था। जिस पर विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में मुहर लगा दी गई है। 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने देश के पांचवें एनएसए हैं। वह 1968 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे और 2005 में वह देश के इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अजीत डोभाल को 2019 में दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाते हुए कैबिनेट रैंक भी दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2qinYxk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें