शनिवार, 30 नवंबर 2019

नैनीतालः जंगली हाथी ने बस से निकालकर स्कूल टीचर को जमीन पर पटका, मौत

नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल में एक ने बस में से पैसेंजर को बाहर निकालकर जमीन पर पटक दिया। इससे पहले पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, उसकी हो गई। हाथी इसके बाद जंगल में चला गया। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि इसी जगह पर कुछ दिनों के अंदर हाथियों के हमले की यह तीसरी घटना है। रामनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि सैनी ने बताया कि पेशे से अध्यापक जगदीश चंद्र पांडेय बस में बैठकर स्कूल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने बस का रास्ता ब्लॉक कर दिया और अपनी सूंड़ खिड़की के रास्ते अंदर घुसा दी। बस में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे। तभी हाथी ने जगदीश को अपनी सूंड़ में जकड़कर बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। हाथी इसके बाद जंगल की ओर चला गया। सैनी ने बताया कि जब तक पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, जगदीश की मौत हो गई थी। बढ़े हाथियों के हमले एसएचओ ने बताया कि पांडेय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। यात्रियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में हाथियों के हमले बढ़ गए हैं। इसी जगह पर यह तीसरी घटना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों के भीतर हाथियों ने कई गाड़ियों और इंसानों को नुकसान पहुंचाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R8PqsG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें