पिथौरागढ़, पांच नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में 25 नवंबर को होने जा रहे पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अंजू लुंठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अंजू को चुनावी समर में उतारने का ऐलान मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में किया गया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सदस्य महेंद्र सिंह महरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय नेताओं की बैठक में अंजू का नाम तय किया गया। संवाददाताओं से बातचीत में इंदिरा ने कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रूप में अच्छा काम करने के रिकार्ड तथा युवा होने के चलते अंजू का चयन किया गया है। अंजू अपना नामांकन पत्र कल भरेंगी। प्रदेश कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं—पूर्व विधायक मयूख महर और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी— के अलग—अलग कारणों से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद अंजू को पार्टी का टिकट देने का फैसला किया गया। अंजू का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत से होगा जो त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के कद्दावर मंत्री रहे प्रकाश पंत की विधवा हैं। प्रकाश पंत का इस वर्ष जून में कैंसर से निधन हो गया था जिसके कारण पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34vvfbL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें